अमिताभ बच्चन को मिला एक और सम्मान, ट्वीट कर जताई खुशी

अमिताभ ने सम्मान समारोह की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
भारत और यूरोप के रिश्ते मजबूत करने के लिए अमिताभ हुए सम्मानित
i
भारत और यूरोप के रिश्ते मजबूत करने के लिए अमिताभ हुए सम्मानित
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

महानायक अमिताभ बच्चन को भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया गया है. उन्हें भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की की ओर से ये सम्मान दिया गया.

अमिताभ ने कोजलोवस्की के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा-

“भारत और यूरोप के बीच पुल के रूप में काम करने के लिए यूरोपीय संघ की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने पर भारत के लिए यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की का धन्यवाद.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजदूत कोजलोवस्की ने भी ट्वीट कर अमिताभ को धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे साथ यूरोप दिवस और यूरोपीय सांस्कृतिक धरोहर वर्ष मनाने के लिए शुक्रिया. आपकी कलात्मक उपलब्धियां और भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में आपका योगदान अनोखा है. आपने यूरोपीय फिल्म प्रेमियों को भारतीय संस्कृति के करीब लाने का काम किया. इसके लिए हम आपको सम्मानित करते हैं.

हाल ही में 75 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन की फिल्म '102 नॉट आउट' रिलीज हुई है. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने उनके बेटे का किरदार निभाया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

आने वाली फिल्मों की बात करें तो अमिताभ जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे. फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT