advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने स्वच्छता अभियान में साथ देने वाले अफरोज शाह को वर्सोवा बीच की सफाई के लिए गुरूवार को एक खुदाई मशीन और एक ट्रैक्टर भेंट किया है. अमिताभ ने ट्विटर पर मशीन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की हैं.
अमिताभ ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "एक नेक काम के लिए भेंट देने का आनंद सबसे संतुष्टिदायक अनुभव है, जैसा कि मैंने आज दिया. वर्सोवा बीच की सफाई के लिए एक खुदाई मशीन और ट्रैक्टर भेंट किया.
अफरोज शाह ने भी इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और लिखा है कि ये गिफ्ट उन्हें अपने 'प्रिय मित्र' से मिला है.
अपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में साथ देने वाले अफरोज शाह ने कुछ लोगों की धमकियों के बाद वर्सोवा में समुद्री तट पर सफाई का काम छोड़ दिया था. उन्हें कुछ लोगों ने यह काम रोकने के लिए कहा था. मुंबई के सबसे गंदे वर्सोवा समुद्र तट की सफाई का बीड़ा उठाने वाले अफरोज ने बताया कि उस पर सफाई की यह मुहिम छोड़ने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो से संबोधन करते हुए 'मन की बात' में पर्यावरणविद् अफरोज शाह के काम की तारीफ की थी. पीएम ने कहा था, मैं मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट को साफ करने के प्रयासों के लिए अफरोज शाह और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं.
शाह ने कहा था कि अगर हालात बदले तो सफाई अभियान फिर से शुरू करेंगे. बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील अफरोज ने जब वर्सोवा में समुद्र किनारे सफाई का जिम्मा उठाया उस वक्त वह शहर का सबसे गंदा तट माना जाता था. वर्सोवा रेजिडेंट वॉलंटियर्स भी अफरोज के अभियान से जुड़ गए थे. सबने मिलकर कड़ी मेहनत की थी. उनकी लगन से इस जगह की सूरत ही बदल गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)