advertisement
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं. देश और दुनियाभर से उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की दुआएं कर रहे हैं, लेकिन इस बीच ट्रोल्स ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देख वो भड़क गए. अज्ञात ट्रोल्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर लिखा कि "मैं आशा करता हूं कि आपकी मौत इस कोविड से हो जाए." अभिनेता ने इस बात की जानकारी देते हुए उस शख्स के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा:
"मिस्टर, आपने अपने पिता का नाम तक नहीं लिखा है, क्योंकि आपको पता ही नहीं है कि आपके पिता कौन हैं. यहां सिर्फ दो चीजें हो सकती हैं, या मैं मर जाऊं या मैं जिंदा रहूं. अगर मैं मर जाता हूं तो तुम किसी सेलेब्रिटी के नाम पर अपनी भड़ास निकालने के लिए ये फालतू की बातें नहीं लिख पाओगे... दया आती है. आप नोटिस किए जाने के लिए लिखते हैं, लेकिन आपने जिस अमिताभ बच्चन पर कटाक्ष किया है अगर वही नहीं रहा तो आपके लेखन को भी नोटिस में लाने वाला नहीं रहेगा. अगर ईश्वर की कृपा से मैं बच जाता हूं तो तुम्हें गुस्से के उफानों का सामना न केवल मुझसे करना पड़ेगा बल्कि मेरे नौ करोड़ से अधिक फॉलोअर्स की तरफ से भी करना पड़ेगा. मुझे उन्हें बताना अभी बाकी है, अगर बच गया तो बताऊंगा और आपको बता दूं कि ये एक ताकत है, जो पूरी दुनिया का सामना कर सकती है. पश्चिम से पूरब और उत्तर से दक्षिण, ये हर कहीं हैं और ये केवल इस पेज की एक्सटेंडेंड फैमिली नहीं है बल्कि एक्सटर्मिनेशन फैमिली है. मैं उनसे केवल इतना कहूंगा - 'ठोक दो सालों को'."
अमिताभ ने आगे ट्रोल के लिए 'असुर', 'महिषासुर', 'मारीच' जैसे उपनामों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, "हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे, जान लो इतना की अब तुम ही केवल समाज की आवाज ना हो; चरित्र हीन, अविश्वासी, श्रद्धा हीन, लीचड़ तुम हो; जलो गलो पिघलो, बेशर्म , बेहया, निर्लज्ज, समाज कलंकी."
इसी महीने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अमिताभ, अभिषेक के बाद, ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन का भी टेस्ट पॉजिटिव आया था. कुछ दिन अस्पताल में रहने और टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ऐश्वर्या और आराध्या को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)