Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, लिखा - ‘लव पाकिस्तान’

अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, लिखा - ‘लव पाकिस्तान’

हैकरों का दावा है कि वे ‘अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी’ का हिस्सा हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
सितारे
Updated:
हैकरों का दावा है कि वे ‘अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी’ का हिस्सा हैं.
i
हैकरों का दावा है कि वे ‘अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी’ का हिस्सा हैं.
null

advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को सोमवार रात तुर्की के हैकरों ने कथित तौर पर हैक कर लिया. उनका दावा है कि वे 'अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी' का हिस्सा हैं. इन हैकरों ने बच्चन की प्रोफाइल तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी और ‘बायो’ में भी बदलाव करके ‘लव पाकिस्तान’ लिख दिया. इसके अलावा तुर्की के झंडे का इमोजी लगा दिया. हैकरों ने उनके हैंडल से ट्वीट भी किए.

हालांकि राहत की बात ये है कि अब इस हैंडल को फिर से रिकवर कर लिया गया है. साथ ही, हैकरों की ओर से किए गए ट्वीट भी उनके अकाउंट से हटा दिए गए हैं. अब बिग बी का ट्विटर हैंडल पहले जैसा ही दिख रहा है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने साइबर सेल को सूचित कर दिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है.

बिग बी के हैंडल से ट्ववीट कर चेतावनी

सोमवार रात को साइबर हमले के बाद किए गए पहले ट्वीट में कहा गया, ‘‘ यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के पक्षपातपूर्ण बर्ताव की निंदा करते हैं. हम नरमी से बोलते हैं, लेकिन हमारे पास बड़ी छड़ी भी है और यहां हम बड़े साइबर हमले के बारे में आपको बता रहे हैं - अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी.’’

एक अन्य ट्वीट में हैकरों ने लिखा कि 'भारत बेरहमी से मुसलमानों पर हमले करता है.'  माना जा रहा है कि भारत की एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से हैकरों ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को हैक किया.

बता दें कि पाकिस्तान समर्थित हैकर्स के इसी ग्रुप ने इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और वरिष्ठ पत्रकार व सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया था.

ये भी पढ़ें - BJP दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, जगह-जगह लिखा BEEF

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jun 2019,03:44 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT