advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम
बुधवार, 10 फरवरी को उन्नीस साल की मान्या सिंह को वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 रनर-अप का ताज पहनाया गया. लेकिन उन्होंने सिर्फ ताज नहीं जीता, उनकी प्रेरणादायक कहानी ने बहुतों का दिल भी जीत लिया. पिज्जा हट में काम करने से लेकर अपनी पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने तक मान्या ने इस जिंदगी के लिए बहुत संघर्ष किया है.
मॉडल बनने के सपने को साकार करना इतना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने सभी मुश्किलों को नजरअंदाज करते हुए खुद पर भरोसा किया.
मान्या बचपने से ही इस सपने को देखती आ रही थीं. वो इस बात को लेकर आश्वस्त थीं कि वो एक सामान्य जीवन नहीं जी सकती और अपनी पृष्ठभूमि को अपने बड़े सपने के आड़े नहीं आने देंगी. उन्होंने संघर्ष किया लेकिन कभी हार नहीं मानी. यहां तक कि जब उनके आसपास के लोगों ने उनका मनोबल गिराने की कोशिश की, तो भी उन्होंने हौसला नहीं खोया और आगे बढ़ती गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)