Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जॉनी लीवर: पर्दे पर जिनका हर अंदाज सबको गुदगुदा देता है

जॉनी लीवर: पर्दे पर जिनका हर अंदाज सबको गुदगुदा देता है

जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
जॉनी लीवर 14 अगस्‍त को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं.
i
जॉनी लीवर 14 अगस्‍त को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: यूट्यूब/Ultra Hindi)

advertisement

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर 14 अगस्‍त को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. जॉनी लीवर के बारे में जानने के लिए हमने उनकी जिंदगी में सबसे अहम शख्स, उनकी बेटी जेमी लीवर से बात की.

बॉलीवुड के 'कॉमेडी किंग' के बारे में बताते हुए जेमी ने बताया कि स्क्रीन पर मस्तमौला दिखने वाले ये शख्स असल जिंदगी में काफी स्ट्रिक्ट हैं.

जेमी अपने पिता की एकदम कार्बन कॉपी हैं. वो सिर्फ अपने पिता की ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के बाकी सुपरस्टार की भी अच्छे से नकल उतारती हैं.

देखिए उनके साथ ये फेसबुक लाइव:

जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन शानदार होते हैं. उनका एक डायलॉग ही हंसाने के लिए काफी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जॉनी लीवर के बर्थडे पर देखिए उनके कुछ सबसे शानदार एक्सप्रेशन :

(फोटो: YouTube/rantigraj)

क्या आपको मालूम है कि जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है?

(फोटो: YouTube/Rajshri)

जॉनी एक्टर बनने से पहले हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम करते थे. बॉलीवुड एक्टर्स की नकल उतारने के कारण वो अपने ऑफिस में काफी पॉपुलर थे. उनके कलीग्स ने उनका नाम जॉनी लीवर रख दिया और तभी से ये नाम उनके सथ जुड़ गया.

(फोटो: YouTube/Venus Movies)

क्‍या आपको मालूम है कि किसने उनके टैलेंट को पहचाना और उन्हें 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया? वो सुनील दत्त थे.

(फोटो: YouTube/RaviKumar)

जॉनी के नाम एक टीवी शो भी हुआ करता था, 'जॉनी आला रे'.

(फोटो: YouTube/Venus Movies)

जॉनी लीवर को उनका बड़ा ब्रेक फिल्म 'बाजीगर' में मिला, जिसके बाद वो अब्बास-मस्तान की लगभग सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुनिधि चौहान की सुरीली आवाज का हर कोई है दीवाना, आप भी सुनिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT