advertisement
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि अगर पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता. सोशल मीडिया पर बेखौफ होकर अपनी राय रखने वाले अनुराग कश्यप पिछले कई दिनों से नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में ट्वीट कर रहे हैं.
कुछ घंटों पहले भी अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर ट्वीट किया था. अनुराग कश्यप ने लिखा था, 'कितना बकवास करते हो सर जी. कुछ भी बोलते हो, जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो? ना तो युवा को सुनते हो, बहन बेटियों को तो बीजेपी के ही आपके ही परम दोस्तों खत्म ने कर रखा है, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित तो आपको दिखते ही नहीं, आदिवासियों पर तो अदानी चढ़ के बैठा है. बकवास छोड़ो. लोगों को अभी दिखता है की आप सिर्फ बकवास करते हो. आप को तो हवा भी नहीं कि क्या हो रहा है. चमचों से बच के जरा, और फालतू रैंडम बकवास से अच्छा है शांत रहो.'
कुछ दिनों पहले अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन करने वालों को कपड़ों से पहचाना जा सकता है. अनुराग कश्यप ने कहा था, 'अगर पुलिस वर्दी में गुंडागर्दी नहीं कर रही है और केवल दंगाइयों को रोक रही है, तो फिर प्रेस वालों को घटनास्थल से भगा क्यों रही है, या प्रेस को रोकना/गिरफ्तार करना क्यों जारी है? सच तो यह है कि पुलिस खुद ही आतंकवाद और अराजकता फैला रही है, सरकार की शह और उसके आदेश पर.'
ट्विटर पर मिल रही धमकियों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने के बाद एक बार अनुराग एक्टिव हो गए हैं. वो लगातार केंद्र सरकार और एनआरसी, सीएए को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)