Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्‍पेशल | आशा पारेख की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलू

बर्थडे स्‍पेशल | आशा पारेख की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलू

आज आशा पारेख का जन्मदिन है.

मुस्कान शर्मा
सितारे
Updated:
आशा पारेख 
i
आशा पारेख 
(फोटो: Pintrest)

advertisement

आशा पारेख के जन्‍मदिन पर खोलेंगे यादों का वो पिटारा, जो अब तक शायद अनछुआ सा रह गया है. बॉलीवुड की हसीन अदाकारा आशा पारेख का जन्‍म 2 अक्‍टूबर, 1942 को एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था.

आइए जानते हैं आशा पारेख की जिंदगी की कुछ बेहद खास बातें:

आशा पारेख के जीवन की 10 बड़ी बातें

  • आशा पारेख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्‍ट के तौर पर फिल्म 'आसमान' से साल 1952 से की थी. तब उनको बेबी आशा के नाम से जाना जाता था.
  • आशा को प्रोड्यूसर ने एक फिल्म से हटा दिया था, क्योंकि उसे लगता था कि आशा स्टार मटीरियल नहीं हैं. इस घटना के 8 दिन बाद ही आशा ने सुपरहिट फिल्म 'दिल देके देखो' साइन की.
  • फिल्म 'कटी पतंग' के 10 साल के बाद 1971 में आशा को इस फिल्म के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
  • आशा पारेख वैजयंती माला और दिलीप कुमार की सबसे बड़ी फैन हैं.
  • सुपरहिट फिल्में देने के कारण आशा का नाम 'जुबली गर्ल' पड़ गया.
  • आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की. शादी पर सवाल किए जाने पर वो ये बोलती हैं कि शायद तकदीर को यही मंजूर था.
  • आशा पारेख, हेलन और वहीदा रहमान का एक 'गर्ल्‍स गैंग' रह चुका है और वो साथ में घूमने भी जाया करती थीं.
  • एस मुखर्जी और दिलीप कुमार आशा पारेख का नाम 'आशा परी' रखना चाहते थे, लेकिन आशा की मां की वजह से नाम नहीं बदला गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आशा की फिल्मों के 10 सुपरहिट गाने

फिल्म- तीसरी मंजिल (1966)

फिल्म- लव इन टोकियो (1966)

फिल्म-मेरे सनम (1965)

फिल्म- कन्यादान (1969)

फिल्म- शिकार (1968)

फिल्म- समाध‍ि (1972)

फिल्म- कटी पतंग (1970)

फिल्म- आन मिलो सजना (1970)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Oct 2016,04:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT