Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'डिस्को डांसर' से 'ऊह ला ला' तक...बप्पी लाहिड़ी के सुपरहिट गाने

'डिस्को डांसर' से 'ऊह ला ला' तक...बप्पी लाहिड़ी के सुपरहिट गाने

भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉप कल्चर की शुरुआत बप्पी दा ने ही की.

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bappi Lahiri Songs: बप्पी लाहिड़ी के सुपरहिट गाने</p></div>
i

Bappi Lahiri Songs: बप्पी लाहिड़ी के सुपरहिट गाने

(फोटो- ट्विटर/@BehindCinemas)

advertisement

बॉलीवुड को संगीत का नया आयाम देने वाले मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बप्पी भले ही दुनिया में ना हो, लेकिन अपने संगीत के जरिए वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. भारतीय संगीत इंडस्ट्री में पॉप कल्चर शुरू करने वाले बप्पी दा ही हैं.

डिस्को डांसर ने बदल दी बॉलीवुड में संगीत की परिभाषा

1982 में रिलीज हुई फिल्म 'डिस्को डांसर' का गाना याद आ रहा है और डिस्को डांसर गाना कई दशकों के बाद भी लोगों के जुबान से नहीं उतरा, आज भी अक्सर शादी या पार्टी में ये गाना सुनने को मिल जाता है.

यार बिना चैन कहां रे...(साहेब)

1958 में अनिल कपूर और अमृता सिंह पर बनी फिल्म 'साहेब' का गाना ''यार बिना चैन कहां रे'' लाखों दिलों का चैन चुरा गया. यह गाना इतना हिट हुआ कि 2020 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी इस्तेमाल किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'ऊह ला ला...' (द डर्टी पिक्चर)

आप फिल्म को भूल सकते हैं लेकिन इस गाने को अपने दिमाग से नहीं निकाल पाएंगे. नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन ने बप्पी लाहिड़ी के इस गाने पर शानदार तरीके से प्रजेंटेशन दिया था.

'दिल में हो तुम...' (सत्यमेव जयते)

1980 के दशक की विनोद खन्ना की फिल्मों में से एक, ‘सत्यमेव जयते’ अपने गानों और खास तौर से बप्पी लाहिड़ी द्वारा गाए गए इस ट्रैक की वजह से आज भी याद की जाती है.

'बंबई से आया मेरा दोस्त...' (आप की खातिर)

बंबई से आया मेरा दोस्त... उन गानों में से एक है, जिसे 80 और 90 के दशक के बच्चों ने जरूर सुना होगा. आप नहीं जानते होंगे कि यह किस फिल्म का है या किन एक्टर्स पर फिल्माया गया है, लेकिन आपको इसके पूरे बोल पता होंगे. बप्पी लाहिड़ी की बिंदास आवाज लोकप्रिय गीतों में जादू जोड़ती है.

'तम्मा तम्मा लोगे' (थानेदार)

मोरी कंटे के ट्रैक से इंस्पायर्ड गाने तम्मा तम्मा लोगे... 1990 में एक बड़ा ही हिट गाना था. हालांकि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टाटर इस फिल्म को जल्द ही लोगों ने भुला दिया था लेकिन बप्पी लाहिड़ी द्वारा कंपोज क्या गया ये गाना आज भी पॉपुलर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Feb 2022,11:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT