Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bigg Boss :TRP पर सलमान की नसीहत-चिल्लाओगे तो वो चैनल बंद कर देंगे

Bigg Boss :TRP पर सलमान की नसीहत-चिल्लाओगे तो वो चैनल बंद कर देंगे

TRP और Bigg Boss की चर्चा हर तरफ है. रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि बिग बॉस में ही TRP पर चर्चा हो गई.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
Bigg Boss : ‘TRP’ पर नसीहत दे सलमान ने न्यूज चैनल की ‘चुटकी’ ली?
i
Bigg Boss : ‘TRP’ पर नसीहत दे सलमान ने न्यूज चैनल की ‘चुटकी’ ली?
(फोटो: बिग बॉस)

advertisement

TRP और Bigg Boss की चर्चा हर तरफ है. रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि बिग बॉस में ही TRP पर चर्चा हो गई. अब ऐसा माना जा रहा है कि कहीं सलमान खान, टीआरपी से जुड़ी निगेटिव खबरों को लेकर चर्चा में आए रिपब्लिक टीवी न्यूज चैनल समेत दूसरे चैनलों को भी 'नसीहत' तो नहीं दे रहे थे? दरअसल, Bigg Boss 14 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, बिग बॉस के घरवालों को समझा रहा था कि आखिर बिग बॉस हाउस के अंदर क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए. इस दौरान सलमान ने ये कहा कि सिर्फ टीआरपी के लिए चिल्लाओगे तो उसमें कोई प्वाइंट नही है, लोग आपके चैनल को बंद कर देंगे.

TRP पर सलमान ने क्या-क्या कहा?

घरवालों को टास्क ईमानदारी से करने की सलाह देते हुए सलमान खान ने कहा,

बिग बॉस के अंदर या किसी भी शो के अंदर, आपको सही खेल खेलने की जरूरत होती है, ये नहीं कि टीआरपी के लिए कुछ भी खेलो, बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग. तुम लोगों को पहले दिन से जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वैसे मैंने कभी नहीं देखा. इसे बड़ा और अच्छा बनाने के लिए ईमानदार बने रहो. ऐसा नहीं कि बस बकवास किए जा रहे हो, झूठ बोल रहे हो, चिल्ला रहे हो. प्वाइंट ये नहीं है, वो आपके चैनल को बंद कर देंगे.

आखिर में सलमान ने ये भी कहा कि जो भी मुझे कहना था मैंने इनडायरेक्टली कह दिया है. इस दौरान सलमान ने किसी भी चैनल या एंकर का नाम नहीं लिया. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णब गोस्वामी की एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वो ऊंची-ऊंची आवाज में ये पूछ रहे थे कि इस केस में सलमान खान ने चुप्पी क्यों साध रखी है?

34 फिल्म मेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे

12 अक्टूबर को ही 34 फिल्ममेकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में 'कुछ मीडिया हाउस' के खिलाफ एक केस दर्ज किया है. केस दर्ज कराने वालों में सलमान, शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं. टाइम्स नाउ की नविका कुमार, रिपब्लिक के अर्णब गोस्वामी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने और बदनाम करने की कोशिशों के आरोप हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT