Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SP विनय को छोड़ने को तैयार नहीं BMC, DGP ने बताया-दुर्भाग्यपूर्ण

SP विनय को छोड़ने को तैयार नहीं BMC, DGP ने बताया-दुर्भाग्यपूर्ण

बिहार के डीजीपी पांडे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच का जिम्मा आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को दिया था

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
बिहार के पुलिस अधिकारी को मुंबई में क्वॉरंटीन करने के बाद बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
i
बिहार के पुलिस अधिकारी को मुंबई में क्वॉरंटीन करने के बाद बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

पटना पुलिस महानिरीक्षक के लेटर भेजे जाने के बाद भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुक्त करने से मना कर दिया है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. डीजीपी पांडे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "पटना आईजी ने बीएमसी के प्रमुख को एक पत्र लिखा था, जिसमें आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने का विरोध किया गया था. साथ ही उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया गया था. बीएमसी ने पटना पुलिस को इस पत्र का जवाब भेजा है. अब हमारे एसपी विनय तिवारी 14 दिनों के लिए अंदर बंद रहेंगे. बीएमसी का यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है!"

रविवार को मुंबई पहुंचे थे विनय तिवारी

बिहार के डीजीपी पांडे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच का जिम्मा आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को दिया था. तिवारी के रविवार को मुंबई पहुंचते ही बीएमसी ने उन्हें क्वारंटीन कर दिया था.

इस हफ्ते की शुरूआत में आईएएनएस से बात करते हुए बिहार के डीजीपी पांडे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस के असहयोग को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने यह भी दावा किया था कि आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने के बहाने मुंबई में नजरबंद कर दिया गया था.

मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग: बिहार डीजीपी

पांडे ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता की कथित आत्महत्या मामले की जांच में बिहार पुलिस के साथ "सहयोग नहीं कर रही" और "अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है". बता दें कि सुशांत के परिवार ने उनकी मौत के लिए रिया को जिम्मेदार ठहराया है.

पांडे ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, "मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती के रुख को नजरअंदाज कर रही है. वह कह रही है कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच नहीं कर सकती है और मुंबई पुलिस उसकी इस बात का समर्थन कर रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT