Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टल को NCB ने किया गिरफ्तार

अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टल को NCB ने किया गिरफ्तार

बार्टल अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस और अर्जुन पाल के करीबी दोस्त हैं

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
बार्टल अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस और अर्जुन पाल के करीबी दोस्त हैं
i
बार्टल अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस और अर्जुन पाल के करीबी दोस्त हैं
(Photo Courtesy: Pinterest)

advertisement

NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को गिरफ्तार कर लिया है. पॉल बार्टल अर्जुन पाल का करीबी दोस्त हैं. बुधवार की रात NCB ने बांद्रा के उनके घर पर छापा मारा था और समन कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.और तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

अर्जुन रामपाल से होगी पूछताछ

एनसीबी ने एक्टर अर्जुन रामपाल को भी समन जारी किया है. आज पूछताछ के लिए उन्हें एनसीबी के दफ्तर पहुंचना है. 9 नवंबर को एनसीबी ने उनके घर छापा मारा था. कार्रवाई में क्या मिला ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही थी.

एनसीबी ने पिछले महीने अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को गिरफ्तार किया था. अगिसिलाओस के पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थी. अर्जुन की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में ड्रग्स के तार

बता दें कि ड्रग केस में एक के बाद एक बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को हाल ही में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी कई सितारों के मैनेजर और दूसरे सहयोगियों के नाम सामने आ चुके हैं.

सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती के ड्रग कनेक्शन की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के बाद नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एंट्री हुई थी. जांच में ये दावा किया गया कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स की खरीद के लिए पैसे चुकाए थे. एनसीबी की जांच में कई ड्रग पैडलरों की गिरफ्तारी हुई थी. एक तरह इसके बाद मुंबई के कई ड्रग सिंडिकेट पर गाज गिर गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT