advertisement
लॉस एंजलिस की जज ब्रेंडा पेनी ने हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) के पिता जेमी स्पीयर्स को कानूनी रूप से सिंगर की कंजरवेटरशिप से निलंबित कर दिया है. जेमी पिछले कई सालों से ब्रिटनी के लगभग 50 मिलियन डॉलर का संरक्षक के रूप में देखभाल कर रहे थे. ब्रिटनी का अपने पिता पर आरोप था कि वो मेरे साथ बुरा व्यवहार करते हैं और निजी जीवन में हस्तक्षेप करते हैं.
लॉस एंजिल्स में एक अदालत की सुनवाई में, न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने औपचारिक रूप से उस कंजरवेटरशिप को समाप्त कर दिया, जो ब्रिटनी के पिता के पास थी.
ब्रिटनी स्पीयर्स के मानसिक अस्वस्थता के कारण, उनके पिता जेमी स्पीयर्स को 2008 में ब्रिटनी के संरक्षक के तौर पर नियुक्त किय गया था. बुधवार को फैसला सुनाया गया कि अब जेमी उनके संरक्षक नहीं होंगे और उनकी जगह पर अस्थाई रूप से जॉन जेबेल को नियुक्त किया गया है.
इस मामले में जेमी स्पीयर्स, किसी भी तरह के दुर्व्यवहार से इनकार करते हैं.
जेमी स्पीयर्स ने तर्क दिया कि एकाउंटेंट जॉन जेबेल, ब्रिटनी के 50 मिलियन डॉलर की देखरेख करने के योग्य नहीं था.
ब्रिटनी के इस मामले पर सोशल मीडिया पर भी खूब बातें की गयी. दुनिया भर के प्रशंसकों ने #FreeBritney हैशटैग के साथ एक मुहिम चलाकर ब्रिटनी का समर्थन किया.
फैसले के बाद, उनके मंगेतर सैम असगरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर की.
ब्रिटनी के वकीलों ने यह भी अनुरोध किया कि अगले 30 से 45 दिनों में एक नई सुनवाई की जाए, ताकि यह तय किया जा सके कि स्पीयर्स की संरक्षकता को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए या नहीं.
बुधवार की सुनवाई के दौरान, रोसेनगार्ट ने तर्क दिया कि स्पीयर्स के कथित दुर्व्यवहार की पूरी जांच होने तक जेबेल द्वारा ब्रिटनी की अस्थायी रूप से निगरानी जारी रखनी चाहिए. जेमी स्पीयर्स के वकील, विवियन थोरीन ने जेबेल को मामले के लिए एक अजनबी कहते हुए आपत्ति जताई.
गायक के एक करीबी सूत्र के मुताबिक जज का फैसला सुनकर ब्रिटनी की आंखों में आंसू आ गए, वो खुशी से झूम उठी. उन्होंने पिछले 13 वर्षों में इस तरह की खुशी कभी महसूस नहीं की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)