advertisement
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले से ही पुलिस कस्टडी में मौजूद छाबड़िया को अब एक नए मामले में गिरफ्तार किया गया है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. कपिल ने कहा था कि वैनिटी वैन को लेकर छाबड़िया ने उनके साथ धोखाधड़ी की.
बता दें कि कपिल शर्मा के केस से पहले ही दिलीप छाबड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके खिलाफ एक ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कई जगहों पर करने और लोन लेने को लेकर धोखाधड़ी का आरोप था. मुंबई पुलिस ने उन्हें इस मामले में 29 दिसंबर को गिरफ्तार किया था.
इस केस के अलावा कपिल शर्मा ने भी उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया की कंपनी, डीसी डिजाइन को वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए मार्च 2017 में 5 करोड़ 30 लाख दिए थे, जिसके बाद में वैट लागू होने के बाद डीसी डिजाइन कंपनी ने उनसे 50 लाख रुपये और मांगे जो उन्होंने दिए. कंपनी ने फिर से 60 लाख कैश मांगे, जिसे देने से कपिल शर्मा ने इनकार कर दिया था.
इसके बाद इस मामले में कपिल शर्मा ने पिछले साल मुंबई पुलिस के ईओडब्ल्यू (EOW) विभाग में दिलीप छाबड़िया के खिलाफ चीटिंग की शिकायत की दर्ज कराई थी. इस मामले में सीआईयू ने हाल ही में नई एफआईआर दर्ज की थी और अब छाबरिया को फिर से गिरफ्तार किया है. कपिल शर्मा की शिकायत के बाद 6 और भी पीड़ित पुलिस के पास आए हैं, जिन्होंने छाबड़िया पर आरोप लगाए हैं. अब मंगलवार को उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा, कोर्ट तय करेगा कि छाबड़िया को कितने दिन की जेल होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)