advertisement
बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी के तीन-चार निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कहा है कि पोर्नोग्राफी रैकेट (Pornography Scandal) से जुड़े मामले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को भी एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता कुंद्रा की कंपनी के स्वामित्व वाले ऐप हॉटशॉट्स से जुड़े थे. हालांकि, एफआईआर में कुंद्रा का कोई जिक्र नहीं है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हालिया एफआईआर मुंबई की एक मॉडल की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी. क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में, मॉडल ने कथित तौर पर कहा कि उसे एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म में भूमिका देने का वादा किया गया था, लेकिन फिर उसे एडल्ट फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया.
कथित घटना मुंबई के मालवणी पुलिस थाने की सीमा के तहत हुई थी, इसलिए मंगलवार को वहां एफआईआर दर्ज की गई. यह मामला अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को भेजा जाएगा.
बता दें कि अब तक की जांच में कुंद्रा के पोर्न इंडस्ट्री से करोड़ों रुपये बनाने के प्लान का खुलासा हुआ है. पुलिस को मिले एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में अगले तीन साल के ग्रॉस रेवेन्यू और उससे होने वाले फायदे का ब्योरा सामने आया है. जिसमे कुंद्रा ने 2023-24 तक डेढ़ अरब रुपये का प्रॉफिट एस्टीमेट किया था.
ग्रॉस रेवेन्यू और प्रॉफिट एस्टीमेट :
2021-22-
ग्रॉस रेवेन्यू : 36.50 करोड़ रुपए
प्रॉफिट: 4,76,85,000 करोड़ रुपए
2022-23
ग्रॉस रेवेन्यू : 73 करोड़ रुपए
प्रॉफिट : 4,76,85,000 करोड़ रुपए
2023-24
ग्रॉस रेवेन्यू : 1.46 अरब रुपए
प्रॉफिट : 30,42,01,400 करोड़ रुपए
इसके अलावा फरवरी में पोर्नोग्राफी मामले की जांच शुरू होने के बाद से कुंद्रा ने अपने बिजनेस का प्लान-बी तैयार कर रखा था. इस प्लान के तहत कुंद्रा बॉलीफेम ऐप के जरिये न्यूड या सेमी न्यूड मॉडल्स की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने की फिराक में था. कुंद्रा का मानना था कि प्रॉफिट आंकड़ों के चलते इस नए ऐप से वो इंडस्ट्री में तहलका मचा देंगे. जिससे उनकी आमदनी चार चौगनी होने का विश्वास था.
इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत की सुनवाई 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी और उन्हें अंतरिम राहत नहीं दी गई.
सोमवार को एक अदालत ने कुंद्रा और रयान थोर्प को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने ANI को बताया कि राज कुंद्रा की पत्नी, शिल्पा शेट्टी को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है और फोरेंसिक ऑडिटर मामले में सभी लेनदेन की जांच करेंगे.
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि कुंद्रा ने इस साल की शुरुआत में पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद सभी डेटा को हटा दिया था और अपना फोन भी बदल लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)