Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SRK के बेटे आर्यन की तरह संजय दत्त,विजय राज जैसे ये 10 सितारे भी ड्रग्स में फंसे

SRK के बेटे आर्यन की तरह संजय दत्त,विजय राज जैसे ये 10 सितारे भी ड्रग्स में फंसे

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में किया गिरफ्तार

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ड्रग्स केस में सेलिब्रिटी</p></div>
i

ड्रग्स केस में सेलिब्रिटी

(फोटो- AlteredbyQuint)

advertisement

मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरूख खान (ShahRukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को गिरफ्तार किया. आर्यन खान के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर समुद्र में क्रूज पर चल रही पार्टी में आर्यन खान शामिल थे.

सेलेब्रिटीज से संबंधित ड्रग्स का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बड़े-बड़े सितारे ड्रग्स की चपेट में आ चुके हैं. आइए ऐसे कुछ मामलों पर नजर डालते हैं.

संजय दत्त 

संजय दत्त

(फोटो- द क्विंट)

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ड्रग के सेवन को लेकर जेल जा चुके हैं. 1982 में मामला सामने आने के बाद उन्होंने ड्रग लेने की बात को कुबूल भी की. 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट से पहले संजय दत्त को ड्रग केस में जेल भी जाना पड़ा था. उनके जीवन पर बनी फिल्म संजू में भी उनकी ड्रग की लत के बारे में दिखाया गया है. संजय दत्त को ड्रग की लत के कारण करीब 9 सालों तक जूझना पड़ा था.

माइक टाइसन

माइक टाइसन

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

बॉक्सिंग की दुनिया के बादशाह को उनके जमाने में सबसे युवा बॉक्सर के तौर पर जाना गया. लेकिन एक समय ऐसा भी आया कि ड्रग्स की वजह से टाइसन का पूरा जीवन बर्बाद हो गया. उन्होंने 20 साल की उम्र में डब्ल्यूबीसी, डब्ल्यूबीए और आईडब्ल्यूएफ का खिताब जीता, जिसके बाद वो सबसे युवा बॉक्सर के रूप में पहचाने गए. अपने जमाने के सबसे युवा बॉक्सर माइक टाइसन का नाम जब ड्रग्स केस में सामने आया, तो उन्होंने इस बात को कबूल भी किया.

उन्होंने कहा था कि ड्रग्स और शराब की लत ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी है. टाइसन ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि मैं एक सादा जीवन जीना चाहता हूं, मैं मरने के कगार पर हूं लेकिन मैं मरना नहीं चाहता.

फरदीन खान

फरदीन खान

(फोटो- ट्विटर)

एक्टर फरदीन खान को 2001 में ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोकीन खरीदते हुए पकड़ा गया था. 9 ग्राम कोकीन के साथ पकड़े जाने के बाद फरदीन ने ड्रग लेना बंद करने का फैसला किया और वह कामयाब रहे. इस मामले में उन पर नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस एक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया था.

विजय राज

विजय राज

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

बॉलीवुड के मशहूर और लोकप्रिय कलाकारों की लिस्ट में आने वाले विजय राज को ड्रग्स रखने के आरोप में UAE में गिरफ्तार किया गया था. वो 2005 में विक्रम भट्ट के निर्देशन बन रही फिल्म 'दीवाने हुए पागल' की शूटिंग के लिए यूएई गए हुए थे, जहां पर उन्हें यूएई पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया था. विजय राज ने अपने बयान में कहा था कि, मैं निर्दोष हूं, मुझे अरबी भाषी अधिकारियों द्वारा दिए गए कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था.

राहुल महाजन

राहुल महाजन

(फोटो- ट्विटर)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था. 2006 में नशीले पदार्थों के सेवन के आरोप में राहुल को दिल्ली के सफदरजंग से गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रमोद महाजन के सेक्रेटरी विवेक मोइत्रा की कोकीन और शैंपेन की वजह से मौत होने के बाद मामले का खुलासा हुआ था. ड्रग सेवन की वजह से राहुल महाजन को भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. ड्रग खरीदने और बेचने के आरोप में राहुल पर एनडीपीएस अधिनियम के तरह केस दर्ज किया गया था.

डीजे अकील

डीजे अकील

(फोटो- द क्विंट)

बॉलीवुड क्लासिक्स को नए वर्जन देने के लिए मशहूर डीजे अकील का नाम भी ड्रग्स केस में आ चुका है. 2007 में ड्रग्स रखने के आरोप में उन्हें दुबई में गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि जांच होने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आयी, लेकिन उन्हें कुछ समय के लिए जेल में रखा गया था. पुख्ता सुबूत न मिलने के कारण कुछ दिनों बाद, उन्हें बरी कर दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिल्पा अग्निहोत्री और अपूर्व अग्निहोत्री

शिल्पा अग्निहोत्री और अपूर्व अग्निहोत्री

(फोटो- ट्विटर)

टीवी एक्टर शिल्पा और अपूर्व अग्निहोत्री जितना अपने अभिनय को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही दोनो की जोड़ी भी फैन्स का दिल जीतती रही है. इस मशहूर जोड़ी को 2013 में एक रेव पार्टी में पकड़ा गया था. इन पर आरोप था कि होटल में पार्टी के दौरान इन्होंने ड्रग्स सेवन किया था. इसके बाद दोनो को जेल भी जाना पड़ा था. दोनों एक्टर्स के अलावा होटल मैनेजर विषय हांडा, राकेश शर्मा व दीपक शर्मा के नाम भी मामले में सामने आए थे.

ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

90 के दशक की मशहूर एक्टर ममता कुलकर्णी का नाम भी ड्रग तस्करी के साथ जुड़ा. उन्हें केन्या एयरपोर्ट पर उनके पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. ममता कुलकर्णी नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जुड़ा. तथाकथिक तौर पर यह कहा जाता है कि छोटा राजन के साथ उनके संबंध थे.

दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

पिछले साल सितंबर में ड्रग कनेक्शन में बॉलीबुड एक्टर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का नाम भी सामने आया था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग एंगल की जांच के दौरान एनसीबी ने तीनों को समन किया था.

एक वॉट्सऐप चैट के जरिए यह दावा किया गया था कि दीपिका और उनकी दोस्त ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही थीं. एनसीबी ने दीपिका से पूछताछ के बाद श्रद्धा, सारा और रकुलप्रीत को भी पूछताछ के लिए बुलाया था.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

पिछले साल नवंबर में मशहूर कमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 2020 के नवंबर में एनसीबी ने मुंबई में भारती के घर छापेमारी की थी, इस दौरान उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था, पूछताछ में भारती सिंह ने इस बात को कुबूल किया था कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है.

बाद में भारती और उनके पति लिंबाचिया को 15-15 हजार के मुचलके पर मजिस्ट्रेटी अदालत से जमानत पर रिहाई मिल गयी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2021,10:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT