advertisement
बॉलीवुड में कोरोनावायरस का पहला केस सामने आया है. लंदन से लौटीं सिंगर कनिका कपूर का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद से उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनिका ने अधिकारियों से अपनी यात्रा के बारे में जानकारी नहीं दी थी. ये खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर कनिका की जमकर आलोचना हो रही है.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर कनिका कपूर को लताड़ते हुए लिखा, "लंदन से लौटने के बाद अधिकारियों से अपनी जानकारी छिपाने पर आपको शर्म आनी चाहिए कनिका कपूर. आप 5 स्टार होटल में शामिल हुईं और 100 से ज्यादा लोगों के कॉन्टैक्ट में आईं. अब आप कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं. आपने दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाला."
जर्नलिस्ट बरखा दत्त ने भी लिखा कि विदेश से लौटने के बाद खुद को अलग करने की बजाय पार्टियों में शामिल होना कनिका कपूर की लापरवाही है.
सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी ट्विटर पर कनिका कपूर की आलोचना की.
सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने कनिका कपूर को गैरजिम्मेदार बताया.
कनिका कपूर ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव होने की खबर दी है. उन्होंने लिखा, "4-5 दिन पहले मुझे फ्लू के लक्षण दिखे जिसके बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल मैं और मेरा पूरा परिवार क्वॉरन्टीन है."
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 200 पार कर गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के लिए पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)