advertisement
दुनियाभर में कोरोनावायरस के डर को देखते हुए बॉलीवुड सितारे भी अपने फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. सलमान खान, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने भी फैंस के लिए मैसेज शेयर किया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी ‘नमस्ते’ करते हुए तस्वीरें हैं.
प्रियंका ने ये पोस्ट करते हुए अपने फैंस को नमस्ते कर सबसे मिलने की सलाह दी और कहा कि ये ग्रीट करने का तरीका पुराना हो सकता है, लेकिन आज कल के हालातों पर ये ही फिट बैठता है. साथ ही, उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा.
अनुपम खेर और सलमान खान के बाद, प्रियंका चोपड़ा तीसरी एक्टर हैं, जो कि लोगों को आपस में हाथ न मिलाने की सलाह दे रहीं हैं. सेलेब्रेटीज ये सलाह इसलिए दे रहे हैं ताकि लोग कोरोनावायरस के प्रकोप से बच सकें.
कुछ दिनों पहले, अपने वर्कआउट सेशन से तस्वीर शेयर करते हुए, सलमान खान ने, कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अपने फैंस को 'नमस्ते' और 'सलाम' करके आपस में मिलने की सलाह दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि जब कोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले मिलो
इसके अलावा, एक्टर अनुपम खेर ने भी अपने ट्विटर पर एक वीडियो रिलीज करते हुए लोगों को वायरस से बचने के लिए हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.
भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 81 हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हो गई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)