advertisement
बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे कर लिए है. फिल्म के स्टार शाहरुख, काजोल समेत दूसरे एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर सब इसका जश्न मना रहे हैं. फिल्म इतनी खास है कि अब भी इसको लेकर कई तरह के ऐलान हो रहे हैं.
हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस ऑफ यूके ने ऐलान किया है कि लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर फिल्म के लीड एक्टर्स शाहरुख खान और काजोल की कांसे की मूर्ति लगाई जाएगी. बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसकी स्टैच्यू लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में बनाई जाएगी. स्टैच्यू को 'सीन्स इन द स्क्वायर' फिल्म स्टैच्यू ट्रेल के हिस्से के रूप में स्थापित किया जाएगा.
बता दें कि 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई डीडीएलजे से लेखक-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपने करियर की शुरूआत की थी. इस बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के प्रोडक्शन और जतिन-ललित के गानों के लिए भी फिल्म को याद किया जाता है.
DDLG के पूरे होने पर ट्विटर ने भी इसको अपनी तरफ से सलामी दी है. इस खास अवसर पर ट्विटर ने एक खास ईमोजी लॉन्च की है, ताकि इस मील के पत्थर का जश्न मनाया जा सके. ट्विटर इंडिया पर यह ईमोजी एक काउबेल की है, जिसे फिल्म में कई बार दिखाया जा चुका है. यह फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है.
इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस ब्लॉकबस्टर के बारे में यह कहकर चौंका दिया कि उन्हें यह रोमांटिक भूमिका निभाने को लेकर खुद पर संदेह था. शाहरुख ने कहा, "मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैं हीरो की आम धारणा से अलग था. शायद मैं उतना सुंदर नहीं था, या फिर मैं चॉकलेटी नहीं था जैसा कि रोमांटिक भूमिकाओं के लिए जरूरी माना जाता था. इससे मुझे ऐसा लगा कि मैं शायद रोमांटिक भूमिकाओं के लिए अनुपयुक्त हूं. इसके अलावा मैं महिलाओं को लेकर शर्मीला भी हूं और मुझे नहीं पता था कि मैं ये रोमांटिक बातें कैसे कहूंगा."
(इनपुट: IANS से भी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)