Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DDLJ 25 साल : अब लंदन में लगेगी स्टैच्यू, ट्विटर पर आई खास इमोजी

DDLJ 25 साल : अब लंदन में लगेगी स्टैच्यू, ट्विटर पर आई खास इमोजी

फिल्म इतनी खास है कि अब भी इसको लेकर कई तरह के ऐलान हो रहे हैं.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
फोटो: IANS 
i
फोटो: IANS 
null

advertisement

बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे कर लिए है. फिल्म के स्टार शाहरुख, काजोल समेत दूसरे एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर सब इसका जश्न मना रहे हैं. फिल्म इतनी खास है कि अब भी इसको लेकर कई तरह के ऐलान हो रहे हैं.

लीसेस्टर स्क्वायर पर लगेगी मूर्ति

हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस ऑफ यूके ने ऐलान किया है कि लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर फिल्म के लीड एक्टर्स शाहरुख खान और काजोल की कांसे की मूर्ति लगाई जाएगी. बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसकी स्टैच्यू लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में बनाई जाएगी. स्टैच्यू को 'सीन्स इन द स्क्वायर' फिल्म स्टैच्यू ट्रेल के हिस्से के रूप में स्थापित किया जाएगा.

बता दें कि 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई डीडीएलजे से लेखक-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपने करियर की शुरूआत की थी. इस बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के प्रोडक्शन और जतिन-ललित के गानों के लिए भी फिल्म को याद किया जाता है.

ट्विटर की खास इमोजी

DDLG के पूरे होने पर ट्विटर ने भी इसको अपनी तरफ से सलामी दी है. इस खास अवसर पर ट्विटर ने एक खास ईमोजी लॉन्च की है, ताकि इस मील के पत्थर का जश्न मनाया जा सके. ट्विटर इंडिया पर यह ईमोजी एक काउबेल की है, जिसे फिल्म में कई बार दिखाया जा चुका है. यह फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है.

शाहरुख ने अपनी भूमिका को लेकर ये कहा?

इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस ब्लॉकबस्टर के बारे में यह कहकर चौंका दिया कि उन्हें यह रोमांटिक भूमिका निभाने को लेकर खुद पर संदेह था. शाहरुख ने कहा, "मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैं हीरो की आम धारणा से अलग था. शायद मैं उतना सुंदर नहीं था, या फिर मैं चॉकलेटी नहीं था जैसा कि रोमांटिक भूमिकाओं के लिए जरूरी माना जाता था. इससे मुझे ऐसा लगा कि मैं शायद रोमांटिक भूमिकाओं के लिए अनुपयुक्त हूं. इसके अलावा मैं महिलाओं को लेकर शर्मीला भी हूं और मुझे नहीं पता था कि मैं ये रोमांटिक बातें कैसे कहूंगा."

(इनपुट: IANS से भी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT