advertisement
रामानंद सागर का पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण बीते 28 मार्च से लगातार टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. वाल्मीकि रचित रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस पर आधारित रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल के कुल 78 एपिसोड हैं. सबसे पहली बार ये सीरियल देश में 25 जनवरी 1987 से लेकर 31 जुलाई 1988 तक प्रसारित किया गया था. उस वक्त हर रविवार सुबह 9.30 बजे पूरा देश दूरदर्शन टीवी के सामने बैठ जाया करता था.
ये शो इतना मशहूर हुआ था कि आज तक शो में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को ‘पूजा’ जाता है. ऐसे में हमने Zoom chat के जरिए शो में सीता का रोल निभाने वालीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के किरदार में दिखे सुनील लहरी से खास बातचीत की.
दीपिका ने बताया कि किस तरह शो के बाद लोग उन्हें सीता माता के तौर पर ही देखते थे और हमेशा उनसे सीता जैसे आचरण की ही अपेक्षा रखते थे. हालांकि, एक बात उन्हें जो खराब लगती थी वो ये कि लोगों ने कभी भी सीता के रोल में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ न करते हुए हमेशा उनकी सुंदरता की ही तारीफ की.
लेकिन, अब 2020 में जब इस शो को दोबारा प्रसारित किया जा रहा है तो दीपिका खुश हैं क्योंकि लोग उनकी एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे हैं.
क्या आपको पता है कि रामायण शो में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी उस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे? सुनील को सबसे पहले शत्रुघ्न का रोल ऑफर किया गया था लेकिन फिर उन्हें लक्ष्मण का रोल मिलने की कहानी बहुत दिलचस्प है जो उन्होंने खुद बताई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)