Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में क्‍या होगा बेहद खास 

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में क्‍या होगा बेहद खास 

क्या आप जानते हैं इस शाही शादी का बजट? 

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
ईशा और पीरामल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार
i
ईशा और पीरामल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार
(Photo courtesy: Instagram)

advertisement

देश में इन दिनों हाई प्रोफाइल शादियों का सीजन चल रहा है. दीपिका-रणवीर, प्रियंका-निक के अलावा कई और सितारे अपनी शादी को लेकर आजकल सुर्खियों में हैं. इन हाई प्रोफाइल शादियों में अगला नंबर देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का है.

ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में देश के इस हाई-प्रोफाइल जोड़ी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी चल रहा है.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की तस्वीर(Photo courtesy:Instagram)

वैसे इस शादी के बजट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि कितना पैसा खर्च होने वाला है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शादी अब तक की सबसे महंगी शादियों में से एक होगी.

सूत्रों के मुताबिक, शहर के सभी 3 से 5 स्टार होटल इस वीवीईपी शादी के लिए बुक किए जा चुके हैं. होटल के सारे कमरे इस शादी के लिए बुक कर लिए गए हैं. जो कमरे पहले से बुक कर लिए गए थे और जो लोग शादी में इनवाइट नहीं किए गए हैं, उन्हें रिलायंस से पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. कंपनी केवल होटल का किराया ही वापस नहीं करेगी, बल्कि उसके साथ उदयपुर से फ्लाइट का किराया भी देगी. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जानकारी के मुताबिक, इस शाही शादी को देखते हुए सभी होटलों को नया लुक दिया जाएगा. होटलों को सजाने का काम 4 दिसंबर से 11 दिसंबर की सुबह तक चलेगा.

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही 1200 लोगों की एक टीम उदयपुर पहुंचने वाली है, जो शादी की तैयारियों में मदद करेगी.

ये भी कहा जा रहा है कि अगर होटल में समारोह के दौरान बिजली कट जाए, तो उससे बचने के लिए अंबानी परिवार की तरफ से पर्सनल जनरेटर के भी इंतजाम किए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Nov 2018,09:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT