Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब कंगना के खिलाफ कर्नाटक में FIR,किसान आंदोलन पर ट्वीट का मामला

अब कंगना के खिलाफ कर्नाटक में FIR,किसान आंदोलन पर ट्वीट का मामला

पुलिस के मुताबिक, ये FIR किसान आंदोलन के खिलाफ उनके कथित ट्वीट को लेकर दर्ज की गई है.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
अब कंगना के खिलाफ कर्नाटक में FIR,किसान आंदोलन पर ट्वीट का मामला
i
अब कंगना के खिलाफ कर्नाटक में FIR,किसान आंदोलन पर ट्वीट का मामला
(Photo: PTI)

advertisement

कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक्टर कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, ये FIR किसान आंदोलन के खिलाफ उनके ट्वीट को लेकर दर्ज की गई है.

इससे पहले 9 अक्टूबर को तुमकुर जिले के एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ने पुलिस को एक्टर कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए. ऐसा कोर्ट ने तब किया, जब उसके पास रमेश नाइक एल नाम के एक वकील ने आरोप लगाया कि अथॉरिटीज ने एक्टर पर उनके किसानों के खिलाफ ट्वीट्स को लेकर कार्रवाई नहीं की है.

रमेश ने मांग की थी कि मजिस्ट्रेट कंगना रनौत के खिलाफ IPC के सेक्शन 153A (शब्दों के जरिए अलग-अलग समुदायों में दुश्मनी, नफरत पैदा करना), सेक्शन 504 (शांति का उल्लंघन करने के इरादे से जानबूझकर बेइज्जती करना) और सेक्शन 108 (एक शख्स का एक अपराध के लिए उकसाना) के तहत एक FIR दर्ज करने का आदेश दें.

कंगना ने क्या किया था ट्वीट

दरअसल पिछले दिनों विवादों में रहीं कंगना रनौत ने कृषि बिलों के पास होने के बाद किसानों के प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी और ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड भी हुआ था. कंगना ने किसानों को मिलने वाली एमएसपी को लेकर पीएम मोदी के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

“प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिजन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी.”

बाद में दी थी सफाई, कहा- छोड़ दूंगी ट्विटर

कंगना के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. ट्विटर पर #Arrest_Castiest_Kangna समेत कई हैशटैग चलाए गए. लोगों ने कहा कि कंगना ने किसानों को आतंकी कहा है. लेकिन तमाम आलोचनाओं के बाद कंगना की तरफ से इस ट्वीट पर सफाई आई और उन्होंने कहा कि जो लोग सीएए को लेकर गलत सूचनाएं फैला रहे थे, वो अब किसान बिल को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं और देश में आतंक पैदा कर रहे हैं. साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि अगर कोई ये साबित कर दे कि उन्होंने किसानों को आतंकी कहा तो वो ट्विटर छोड़ देंगीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT