advertisement
पॉलीवुड के मशहूर पंजाबी सिंगर, डायरेक्टर और एक्टर परमीश वर्मा को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है. ये घटना शुक्रवार देर रात मोहाली के सेक्टर 91 में हुई. हमले में परमीश के दोस्त भी घायल हुए हैं. घायलों को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परमीश के घुटने में गोली लगी है. फिलहाल परमीश और उनका दोस्त खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
परमीश इन दिनों अपने गाने 'गाल नी कडनी' की वजह से फेमस हैं, जिसका मतलब होता है गाली नहीं देनी. उन्होंने वीडियो डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 'आ ले चक' और 'कच्चे पक्के यार' जैसे गाने भी गाए. इतना ही नहीं परमीश फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. उनकी फिल्म 'रॉकी मेंटल' को यूट्यूब पर करीब 20 मिलियन लोग देख चुके हैं.
अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि परमीश को किसने गोली मारी है. लेकिन फेसबुक पर दिलप्रीत सिंह धाहां नाम के शख्स ने गोली मारने की जिम्मेदारी ली है. फेसबुक पर उसने लिखा है कि परमीश आज तो बच गया, लेकिन आगे नहीं बचेगा. पेज पर उसने लिखा, ''आज परमीश वर्मा को अपने हाथों से गोलियां मारी है.'' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स गैंगस्टर भी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Review: आपके दिल को छू जाएगी ‘अक्टूबर’ की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)