advertisement
प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी सोफी टर्नर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें सुसाइड के खयाल आते थे. हिट शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में सांसा स्टार्क का रोल निभाने वाली सोफी ने बताया कि जब वो यंग थीं, तब उन्हें कई बार ऐसे खयाल आए हैं. सोफी टर्नर ने ये बातें डॉ फिल मैकग्रो के पॉडकास्ट में कहीं. उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में गेम ऑफ थ्रोन्स से मिली पॉपुलैरिटी एक बड़ी कीमत के साथ आई थी.
सोफी टर्नर ने 14 साल की उम्र से गेम ऑफ थ्रोन्स में काम करना शुरू कर दिया था. इतनी कम उम्र में उन्हें शोहरत तो काफी मिली, लेकिन लोगों की नजरें भी उनपर आ गई थीं.
उन्हें मोटी से लेकर खराब एक्ट्रेस तक कहा गया. सोफी अपने पहनावे और लुक को लेकर काफी सोचने लगीं. इतना ही नहीं, शो में वो कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट को कपड़े टाइट करने को कहतीं, ताकि वो पतली दिख सकें.
सोफी ने कहा कि उनमें खुद को तकलीफ देने की क्षमता नहीं है, लेकिन उन्हें ऐसे खयाल काफी आए.
सोफी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने थेरेपी ट्रीटमेंट शुरू की थी. अपने ठीक होने का एक कारण उन्होंने मंगेतर जो जोनस को भी बताया. सोफी ने कहा कि जो जोनस ने उन्हें जिंदगी में हिम्मत थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)