Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोजी रोटी मेरी भी गई थी, आमिर खान के फैसले से निराशा हूं: गीतिका

रोजी रोटी मेरी भी गई थी, आमिर खान के फैसले से निराशा हूं: गीतिका

आमिर खान ने हाल ही में सुभाष कपूर के साथ फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है

अबीरा धर
सितारे
Published:
गीतिका ने कहा आमिर का कदम मेरे लिए निराशाजनक
i
गीतिका ने कहा आमिर का कदम मेरे लिए निराशाजनक
(फोटो: Altered By The Quint)

advertisement

फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर पर #MeToo के तहत उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली गीतिका त्यागी ने आमिर खान पर नाराजगी जाहिर की है. हाल ही में आमिर खान ने सुभाष कपूर के साथ एक फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है. इससे पहले आमिर खान और उनकी पत्नी किरन राव ने इसी #MeToo केस की वजह से फिल्म छोड़ दी थी.

द क्विंट से बातचीत में गीतिका त्यागी ने इस घटना पर कहा है कि ये निराशाजनक है कि आमिर खान ऐसे शख्स के साथ काम करे रहे हैं जो कि यौन उत्पीड़न का आरोपी है.

‘‘आमिर खान एक बड़े स्टार हैं और युवाओं के आदर्श हैं. वो सामाजिक तौर पर भी बहुत जागरूक हैं, समझदार हैं और वैचारिक रूप से भी गंभीर हैं. अगर ऐसा शख्स ऐसी घटना का समर्थन करता है तो ज्यादा लोग भी इसमें विश्वास करने लगेंगे. तो मेरे लिए ये एक तरह से निराशाजनक है.’’
गीतिका त्यागी, एक्टर

आमिर खान ने कहा था कि उनकी वजह से किसी की रोजी रोटी गई. ये सोचकर उन्हें रातों को नींद नहीं आती थी. साथ ही ये भी कहा था कि एक शख्स तब तक निर्दोष रहता है जब तक आरोप सिद्ध न हो जाएं. इसके जवाब में गीतिका ने कहा,

‘‘वो सोचते हैं कि एक शख्स तब तक निर्दोष रहता है जब तक आरोप सिद्ध न हो जाए लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि जिसने आरोप लगाए हैं उसकी तरह ही उसके साथ भी बर्ताव किया जाए. अगर आमिर को लगता है कि सुभाष कपूर की रोजी रोटी गई तो जब मैंने आरोप लगाए थे तब मेरी रोजी रोटी पर भी बन आई थी. मैंने शिकायत की और मुझे काम मिलना बंद हो गया क्योंकि उनको लगता था कि मैं विवाद पैदा करती हूं. इंडस्ट्री को ये सब समझना चाहिए और कुछ स्टैंडर्ड भी होना चाहिए.’’
गीतिका त्यागी, एक्टर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आमिर ने पहले छोड़ दी थी फिल्म, गीतिका ने किया था स्वागत

फरवरी 2014 में सुभाष कपूर को गीतिका त्यागी कि ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर के बाद गिरफ्तार किया गया था. ये मीटू मूवमेंट से पहले हुआ था. 'जॉली एलएलबी' और 'जॉली एलएलबी-2' की सफलता के बाद सुभाष कपूर, गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन आमिर खान और किरण राव ने साल 2018 में इस केस की वजह से खुद को फिल्म से अलग कर लिया था.

आमिर खान के इस कदम के लिए गीतिका ने उस वक्त उनका स्वागत किया था.

द क्विंट ने गीतिका त्यागी के दावों पर सुभाष कपूर और आमिर खान की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT