advertisement
फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर पर #MeToo के तहत उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली गीतिका त्यागी ने आमिर खान पर नाराजगी जाहिर की है. हाल ही में आमिर खान ने सुभाष कपूर के साथ एक फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है. इससे पहले आमिर खान और उनकी पत्नी किरन राव ने इसी #MeToo केस की वजह से फिल्म छोड़ दी थी.
द क्विंट से बातचीत में गीतिका त्यागी ने इस घटना पर कहा है कि ये निराशाजनक है कि आमिर खान ऐसे शख्स के साथ काम करे रहे हैं जो कि यौन उत्पीड़न का आरोपी है.
आमिर खान ने कहा था कि उनकी वजह से किसी की रोजी रोटी गई. ये सोचकर उन्हें रातों को नींद नहीं आती थी. साथ ही ये भी कहा था कि एक शख्स तब तक निर्दोष रहता है जब तक आरोप सिद्ध न हो जाएं. इसके जवाब में गीतिका ने कहा,
फरवरी 2014 में सुभाष कपूर को गीतिका त्यागी कि ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर के बाद गिरफ्तार किया गया था. ये मीटू मूवमेंट से पहले हुआ था. 'जॉली एलएलबी' और 'जॉली एलएलबी-2' की सफलता के बाद सुभाष कपूर, गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन आमिर खान और किरण राव ने साल 2018 में इस केस की वजह से खुद को फिल्म से अलग कर लिया था.
आमिर खान के इस कदम के लिए गीतिका ने उस वक्त उनका स्वागत किया था.
द क्विंट ने गीतिका त्यागी के दावों पर सुभाष कपूर और आमिर खान की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)