Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इरफान खान गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, फैंस से कहा- दुआ करें

इरफान खान गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, फैंस से कहा- दुआ करें

51 साल के एक्टर ने बताया कि वह और उनका परिवार उनकी बीमारी की खबर से परेशान हैं

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
इरफान खान शॉर्ट फिल्मों के अलावा टीवी में भी कर चुके हैं बेहतरीन काम
i
इरफान खान शॉर्ट फिल्मों के अलावा टीवी में भी कर चुके हैं बेहतरीन काम
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर खुद को एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और जब उनके पास इस बीमारी से जुड़ी पूरी रिपोर्ट आ जाएगी, तो बाकी की जानकारी शेयर करेंगे.

51 साल के एक्टर ने बताया कि वह और उनका परिवार उनकी बीमारी की खबर से परेशान है. उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में ‘अटकलें' न लगाएं.

उन्होंने लिखा,

कभी जब आप उठते हैं और देखते हैं कि आप की जिंदगी हिल चुकी है. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस की कहानी बन गई है. मुझे नहीं मालूम था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे खुद एक गंभीर बीमारी हो जाएगी. मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा.
मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. हम इस बीमारी से निकलने के रास्ते तलाश रहे हैं. आपसे गुजारिश है कि इस दौरान कोई अटकलें न लगाएं. क्योंकि 7-10 दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी बीमारी की कहानी शेयर करूंगा. जांच रिपोर्ट आने तक आप लोग मेरे लिए दुआ करें.

बता दें, 21 फरवरी को इरफान खान के प्रवक्ता ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि जांच में पता चला है कि वह गंभीर पीलिया (Jaundice) से पीड़ित हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2018,09:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT