advertisement
मशहूर कारोबारी और टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा भी ईशा अंबानी की शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं.
इस हाई प्रोफाइल शादी में विदेशों से भी नामी गिरामी हस्तियां आ रही हैं. इसी सिलसिले में अब पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं. देखें वीडियो:
अखिलेश-फडनवीस भी उदयपुर पहुंचे
अखिलेश यादव और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस जैसी राजनीतिक हस्तियां भी अब ईशा अंबानी के प्रोग्राम में पहुंच चुकी हैं. अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल भी हैं. इसके अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस प्री वेडिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने उदयपुर पहुंच चुकी हैंं. बता दें ईशा अंबानी और आनंद पिरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्री वेडिंग फंक्शन में करीब 2500 गेस्ट शामिल होंगे. करीब 50 चाटर्ड फ्लाइट मेहमान के लिए तैनात हैं. शुक्ववार शाम तक मेहमान उदयपुर पहुंच चुके हैं. ईशा की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में उनके घर में होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को महाआरती के साथ इस शादी का आगाज होगा. उदयपुर के होटल विलास में 8 और 9 दिसंबर को प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा की संगीत सेरेमनी से पहले अनाथ बच्चों को मिठाई और कपड़े दिए जाएंगे. इसके अलावा कई सरकारी स्कूलों में खास तौर पर स्टॉल लगवाकर बच्चों को मिठाई और दूध के पैकेट बांटने का भी इंतजाम है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 और 9 दिसंबर को होने वाले फंक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी के अलावा कई वीवीआईपी मेहमान इस शादी में शामिल हो रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के भी इस शादी में आने की खबर है.
बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे कई बड़े सितारे शामिल होंगे. इसके अलावा खेल जगत की कई हस्तियों के भी पहुंचने की चर्चा है.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. दोनों के परिवारों ने उदयपुर में शुक्रवार से 5,100 लोगों को खाना खिलाने के लिए विशेष चार दिन की 'अन्न सेवा' शुरू की है, जिसमें ज्यादातर दिव्यांग लोग हैं. इन लोगों को 10 दिसंबर तक रोजाना तीन वक्त का खाना खिलाया जाएगा. शुक्रवार को मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता और ईशा अंबानी ने लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)