मशहूर फिल्म और थियेटर एक्टर किशोर प्रधान का निधन

‘जब वी मेट’ के ‘तिजोरी सीन’ के लिए हमेशा जाने जाएंगे किशोर प्रधान.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
‘जब वी मेट’ के ‘तिजोरी सीन’ के लिए हमेशा जाने जाएंगे प्रधान
i
‘जब वी मेट’ के ‘तिजोरी सीन’ के लिए हमेशा जाने जाएंगे प्रधान
(फोटो: YouTube Grab/Shemaroo)

advertisement

वेटरन एक्टर किशोर प्रधान का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. हिंदी और मराठी फिल्मों में यादगार रोल निभाने वाले किशोर प्रधान का निधन शुक्रवार, 11 जनवरी को हुआ. उन्होंने 'जब वी मेट' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया था.

मराठी लेखक और कवि चंद्रशेखर गोखले ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके साथ काम करने वाले सुबोध भावे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'हमने 'शुभ लगना सावधान' में साथ काम किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद मैं किशोर काका के साथ कॉन्टैक्ट नहीं रख पाया. उनकी सेहत ठीक नहीं थी और मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहा था. मुझे उनकी डेथ का कारण अभी नहीं मालूम है.'

‘शुभ लगना सावधान’ उनकी आखिरी फिल्म थी. फिल्मों से अलग किशोर प्रधान ने 100 से ज्यादा मराठी प्ले और करीब 18 इंग्लिश प्ले में काम किया था.

उन्हें साल 2007 में आई ‘जब वी मेट’ के ‘तिजोरी सीन’ के लिए हमेशा जाना जाएगा. इस सीन को काफी ज्यादा पसंद किया गय था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT