सलमान को रोल दिलाने के लिए कभी उनकी फोटो लेकर घूमते थे जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ ने बताया ‘सलमान उनको मानते थे भगवान’
क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
i
जब सलमान को स्टारडम मिलना बाकी था उन बीते दिनों को याद करते हुए जैकी ने कहीं ये बातें
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के पिता का रोल निभाने वाले बॅालीवुड एक्टर जैकी श्रॅाफ का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान उनके बेटे जैसे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में जैकी ने बताया कि वो सलमान खान को कास्ट कराने के लिए प्रोड्यूसर के पास चक्कर लगाते थे.
मैंने ‘फलक’(1998) के दौरान सलमान की फोटो खींची और उसे अपनी जेब में लेकर सलमान खान को कास्ट करने की बात करने के लिए प्रोड्यूसर्स के पास निकल पड़ा. मैंने के सी बोकाड़िया, सुभाष जी से भी सलमान को कास्ट करने के लिए कहा. मुझे लगता था ये बच्चा स्टार बनेगा. अभी मौका मिला है बच्चे को मेरा बेटा बनाने का. ये मेरा बच्चा था और अब भी मेरे लिए बच्चा ही है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में जैकी श्रॉफ
जब सलमान को स्टारडम मिलना बाकी था उन बीते दिनों को याद करते हुए जैकी ने कहा- “वो मेरा बहुत बड़ा फैन था और उसको मेरी जीन्स, मेरे जूते बहुत पसंद थे. वो सोचता था मैं कोई भगवान हूं.”
‘भारत’ में जैकी का कैसा रहा एक्सपीरियंस
फिल्म में निभाए अपने रोल के बारे में जैकी श्रॉफ ने बताया कि ये कैमियो रोल है, जैसा उन्होंने धूम फिल्म में निभाया था.
मैंने फिल्म ‘भारत’ में बेस रोल निभाया है जो फिल्म की नींव को दर्शाता है.
जैकी श्रॉफ, एक्टर
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘भारत’ में कैटरीना कैफ, तबु, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और दिशा पटानी भी नजर आ रही हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है और समीक्षकों ने इसे बेहतरीन रेटिंग दी है.
जैकी श्रॉफ ने इंडस्ट्री में पूरे किए 37 साल
‘भारत’ की रिलीज के अलावा जैकी श्रॉफ के पास खुशी जाहिर करने का एक और बड़ा मौका है. उन्होंनेे बॉलीवुड में अपने 37 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान जैकी ने कई यादगार रोल निभाए. जैकी को लगता है कि पिछले 37 साल में मेकअप और भावनाएं तो वही हैं बस थिएटर बदल गया है. उन्होंने कहा कि 80 और 90 के दशक के दौरान तीन शिफ्ट में काम किया जाता था. पहले अभिनेता साल में 20 से 30 फिल्मों में काम किया करते थे जिनकी संख्या घटकर अब 3 से 4 हो गई है. ‘आक्रोश’ और ‘मंथन’ जैसी फिल्मों को सुबह के शो मिलते थे पर अब ऐसा नहीं है.