Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीदेवी मौत: बेटी जाह्नवी ने लिखा भावुक खत,लोगों से की ये गुजारिश

श्रीदेवी मौत: बेटी जाह्नवी ने लिखा भावुक खत,लोगों से की ये गुजारिश

उन्होंने कहा है कि वह अपने भीतर एक खालीपन सा महसूस कर रही हैं.

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
जाह्नवी ने लिखा उनकी मां के लिए निराशा, नफरत, जलन का कोई मायने नहीं था.
i
जाह्नवी ने लिखा उनकी मां के लिए निराशा, नफरत, जलन का कोई मायने नहीं था.
(फोटो: Twitter)

advertisement

दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के एक सप्ताह बाद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने एक इमोशनल ओपन लेटर लिखा है.

उन्होंने कहा है कि वह अपने भीतर एक खालीपन सा महसूस कर रही हैं. उन्होंने खत में लोगों से अपने माता-पिता को प्यार करने की गुजारिश की है. जाह्नवी 7 मार्च को 21 साल की हो जाएंगी. वह अपनी पहली फिल्म 'धड़क' की रिलीज का भी इंतजार कर रही हैं.

श्रीदेवी मौत: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का झकझोरने वाला ट्वीट

जाह्नवी ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक ओपन लेटर लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की है.

उन्होंने लिखा है, “अपने जन्मदिन पर मैं आप लोगों से बस यही चाहती हूं कि आप अपने माता-पिता से प्यार करें. उन्हें प्यार दीजिए और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराने की कोशिश कीजिए. उन्होंने आपको बनाया है और मैं यह भी चाहूंगी कि आप मेरी मां को प्रेम से याद करें और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.”

जाह्नवी ने कहा कि उनके माता-पिता में गहरा प्यार था और इसे धूमिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

जाह्नवी ने कहा, "दोनों का प्यार अमर है, क्योंकि इनके जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं है. जैसे दोनों एक-दूसरे के प्रति समर्पित और खुशहाल थे, वैसा कोई और नहीं हो सकता. इनके प्यार का सम्मान करें, क्योंकि इनके प्यार को कलंकित करने की कोशिश करने के बारे में सोचना तकलीफदेह है."

उन्होंने कहा कि उनकी मां (श्रीदेवी) और पिता (बोनी कपूर) के प्यार की पवित्रता को बनाए रखा जाए. उनके पिता का जीवन उनकी मां के इर्द-गिर्द घूमता रहता था. उन्होंने कहा कि बोनी ने अपनी 'जान' खोई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जाह्नवी ने आगे कहा कि उनकी मां के लिए निराशा, नफरत, जलन का कोई मायने नहीं था. उन्होंने कहा कि सबको इसी तरह बनने की कोशिश करनी चाहिए.

उन्होंने आगे लिखा कि वह हर सुबह इस उम्मीद के साथ जागेंगी कि वह एक दिन अपनी मां को उतना ही गर्व महसूस करा सकें, जितना उन्हें उन (श्रीदेवी) पर था. और अंत में लिखा, "मैं आपको बेहद प्यार करती हूं."

(-इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2018,07:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT