Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेप के आरोपी टीवी एक्टर करण ओबरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

रेप के आरोपी टीवी एक्टर करण ओबरॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

करण को पुलिस ने 6 मई को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
करण को पुलिस ने 6 मई को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था
i
करण को पुलिस ने 6 मई को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के एक्टर करण ओबरॉय को अंधेरी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. करण को पुलिस ने 6 मई को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था.

एक महिला ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में ओबरॉय के खिलाफ रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि ओबेरॉय ने उन्हें शादी का झांसा देकर, उनका रेप किया. महिला के 2016 से ओबेरॉय के साथ संबंध थे.

महिला ने कहा था कि ओबरॉय ने उनके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे पैसे भी वसूले.

बचाव में आईं पूजा बेदी

करण की करीबी दोस्त और एक्टर पूजा बेदी उनके समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि इतने अच्छे इंसान को इस तरह के आरोप में फंसे देखना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

हमारे देश और समाज के इतिहास को ध्यान में रखते हुए, जिसमें हम रहते हैं, ऐसा समय भी होता है जब एक बलात्कार पीड़ित पुलिस थाने में जाती है और उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं होती है. ये गलत है. इसलिए, हमें बलात्कार और ऐसी हिंसा के खिलाफ कानूनों की आवश्यकता है. लेकिन अगर महिलाएं उस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं जो उन्हें बचाने के लिए है, तो हमें ये भी सोचने की आवश्यकता है कि पुरुष के अधिकारों की रक्षा कैसे की जाए!
पूजा बेदी

करण ओबेरॉय के म्यूजिक बैंड 'बैंड ऑफ बॉयज' के सदस्यों ने भी दावा किया कि करण पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 May 2019,04:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT