Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जावेद अख्तर-शबाना ने किया पाकिस्तान में शो कैंसिल, कंगना का हमला

जावेद अख्तर-शबाना ने किया पाकिस्तान में शो कैंसिल, कंगना का हमला

जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने कराची में होने वाले इवेंट में जाने के किया इनकार

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
जावेद अख्तर को पाकिस्तान के कराची में एक इवेंट में लेना था हिस्सा
i
जावेद अख्तर को पाकिस्तान के कराची में एक इवेंट में लेना था हिस्सा
(फोटो: TheQuint)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. अब इसके विरोध में जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी अपना पाकिस्तान जाना रद्द कर दिया है. उन्हें यहां कराची के आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेना था. लेकिन दोनों की कलाकारों ने पाकिस्तान जाने के इनकार कर दिया.

ट्वीट कर दी जानकारी

जावेद अख्तर को कवि कैफी आजमी के एक इवेंट में शामिल होने कराची जाना था. लेकिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए जावेद अख्तर ने अपना यह दौरा रद्द कर लिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे और शबाना को कैफी आजमी और उनकी कविताओं पर होने वाले एक इवेंट में इनवाइट किया गया था, लेकिन हमने इसे अब कैंसिल कर दिया है. उन्होंने लिखा, 1965 में इंडो पाक युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी. और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा'

पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेसेस ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. आमिर खान, सलमान खान ऋषि कपूर, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल जैसे कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शबाना आजमी ने भी किया ट्वीट

जावेद अख्तर के बाद शबाना आजमी ने भी ट्वीट कर इवेंट के रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मुझे दो दिन के इवेंट के लिए बुलाया गया था, जिसमें हम जाने वाले थे. लेकिन मैं कराची आर्ट काउंसिल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने अंतिम समय में पुलवामा अटैक को देखते हए इस इवेंट को रद्द करने के लिए हामी भर दी.

शबाना ने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि अटैक के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच कल्चरल एक्सचेंज नहीं हो सकते हैं. क्योंकि हमारे जवान हमारे लिए अपनी जान गंवा रहे हैं. मैं पूरी तरह से शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी हूं.

कंगना ने बोला जावेद-शबाना पर हमला

जावेद अख्तर और शबाना आजमी के पाकिस्तान न जाने के फैसले को लेकर जब कंगना से सवाल किया गया तो उन्होंने दोनों पर जमकर हमला बोला. कंगना ने कहा, 'शबाना आजमी का सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर रोक लगाने का फैसला काफी हैरानगी भरा है. क्योंकि ये वही लोग हैं जो 'भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग' के समर्थक हैं. जब उरी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन लगाया जा चुका है, तो ऐसे में कराची में कार्यक्रम का आयोजन करने का क्या मतलब है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Feb 2019,08:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT