Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीफ खाने को लेकर फैन ने किया कंगना रनौत को ट्रोल, PR ने दिया जवाब

बीफ खाने को लेकर फैन ने किया कंगना रनौत को ट्रोल, PR ने दिया जवाब

कंगना 8 साल पहले ही शाकाहारी जिंदगी को चुन चुकी हैं. 

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
कंगना रनौत
i
कंगना रनौत
(फोटो: ट्विटर) 

advertisement

करण जौहर और कंगना रनौत के झगड़े के बाद कंगना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में एक ट्रोलर ने कंगना का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया, उसमें उन्‍होंने कहा था कि वह न केवल मांसाहारी रह चुकी हैं, बल्‍कि बीफ भी खा चुकी हैं.

कंगना ने यह हमेशा से कहा है कि वे 'रिबेल' हैं और उनको जो भी करने से मना किया जाता है, वो काम जरूर करती हैं. इस पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि बीफ खाने का उनका मन तब से था, जब से उनकी मां ने उनको इस चीज से मना किया था.

‘’जिस दिन मैंने अपना घर छोड़ा, मेरी मां ने कहा कि मैं चाहती हूं कि तुम सिर्फ एक वादा करो. मां ने कहा कि हम हिंदू हैं, इसलिए बीफ कभी मत खाना. तब से मैं इसे आजमाने के लिए बहुत उत्सुक थी. मुझे लगा कि गोमांस के बारे में कुछ तो होगा, जो मेरी मां ने कहा कि उसे खाने की कोशिश भी मत करना. इसलिए मैंने यह कोशिश की. फिर मुझे ये पसंद आया. अब मैं नियमित रूप से बीफ खाती हूं.
कंगना रनौत

इस इंटरव्यू को शेयर करते हुए ट्रोलर ने लिखा, "#KanganaRanaut मानवता पर शर्म... जिस धर्म की हैं, उस धर्म पर शर्म... एक लड़की होने पर शर्म... क्योंकि इस लड़की के कारण एक अच्छी लड़की के चरित्र पर भी संदेह होता है. #NationalShameKangana.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस ट्वीट के जवाब में कंगना रनौत की PR टीम ने ट्वीट कर बताया कि कंगना 8 साल पहले ही नॉनवेज खाना छोड़ चुकी हैं. PR टीम ने लिखा:

"गोमांस खाने या किसी अन्य मांस को खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है! यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कंगना ने 8 साल पहले ही शाकाहारी जिंदगी और योगी बनना चुन चुकी थीं. वह अब भी किसी एक धर्म में विश्वास नहीं रखती हैं. इसके अलावा, कंगना के भाई मांस खाते हैं और इस वजह से वह कंगना से कम हिंदू नहीं हो जाते हैं. हम मध्‍यकालीन युग में नहीं जी रहे हैं. आज कोई भी अपना धर्म बना सकता है और उसका अनुसरण कर सकता है,”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT