Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खतरों के खिलाड़ी 11: श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, ये सितारे आएंगे नजर

खतरों के खिलाड़ी 11: श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, ये सितारे आएंगे नजर

स्टंट पर आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी- डर वर्सेज डेयर का 17 जुलाई को कलर्स और वूट पर प्रीमियर होना है.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
<div class="paragraphs"><p>खतरों के खिलाड़ी&nbsp;</p></div>
i

खतरों के खिलाड़ी 

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

advertisement

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी- डर वर्सेज डेयर (Khatron Ke Khiladi- Darr vs Dare) का 17 जुलाई को कलर्स और वूट पर प्रीमियर होना है. सभी 13 प्रतियोगी और होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पिछले कुछ महीनों से केप टाउन (Cape Town) में शो की शूटिंग कर रहे हैं. इस सीजन की 'डर वर्सेज डेयर' थीम प्रतियोगियों को उनके 'गहरे डर और बुरे सपनों' के खिलाफ खड़ा करने वाला है.

शो के लॉन्च पर दिखे खतरों के खिलाड़ी 11 के प्रतियोगी, जिनमें अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, श्वेता तिवारी, राहुल वैद्य और शामिल हैं.

आस्था गिल

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

अनुष्का सेन

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

निक्की तंबोली

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

राहुल वैद्य

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

सना मकबूल

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

श्वेता तिवारी

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

वरुण सूद

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

अर्जुन बिजलानी

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सौरभ राज जैन

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

विशाल आदित्य सिंह

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

रोहित शेट्टी (होस्ट)

(फोटो क्रेडिट: कलर्स)

होस्ट रोहित शेट्टी ने एक बयान में कहा, "खतरों के खिलाड़ी का यह सीजन बेहद खास है, क्योंकि 7 साल पहले मैंने केप टाउन में शो के होस्ट के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी और हम एक नए सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका में वापस आ गए हैं."

उन्होंने आगे कहा कि इस सीजन में 'रोमांच' हर सीजन से ज्यादा होगा. "नए सीजन में कुछ एक्शन से भरपूर और दर्द भरे स्टंट होंगे, जिन्हें प्रतियोगियों को सहना होगा. केप टाउन एक युद्ध के मैदान में बदल चुका है, जहां डर के वारियर्स को हर कदम पर खुद को साबित करना होगा और केवल असली योद्धा ही आखिरी तक बच पाएगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT