advertisement
भारतीय फिल्म संगीत के जाने माने नाम के.जे. येसुदास का आज 79वां जन्मदिन है. 1987 में एक वक्त ऐसा आया जब येसुदास को केरल सरकार से कहना पड़ा कि वो उनको प्लेबैक सिंगिग के लिए केरल स्टेट अवार्ड देना बंद कर दें.
येसुदास यानी कट्टास्सेरी जोसेफ येसुदास का जन्म 10 जनवरी, 1940 को केरला के फोर्ट कोच्चि में हुआ. येसुदास ने 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा', 'जब दीप जले आना', 'सुरमई अंखियों में', 'चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया सितारा' जैसे कई सुपर हिट गाने गाए हैं. उन्होंने लगभग भारत की हर भाषा में 60,000 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने पहली बार डायरेक्टर सलिल चौधरी के कहने पर फिल्म 'छोटी सी बात' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी.
ये है उनके अवार्ड की लिस्ट.
वहीं राज्य की ओर से उन्हें 43 बार अवार्ड मिले, जिस पर उनका कहना था कि राज्य में नई प्रतिभाओं को सम्मान देना चाहिए.
उनके जन्म पर सुनिए उनके सदाबहार नगमें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)