advertisement
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को सबक सीखाने के लिए ट्विंकल खन्ना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी (पहले जिसका नाम लक्ष्मी बम था) को लेकर कुछ यूजर्स ट्विंकल को ट्रोल कर रहे थे. एक यूजर ने उन्हें 'ट्विंकल बम' कहा था. ऐसे में ट्विंकल ने भी इसका जवाब अपने ही अंदाज में दिया है.
अपने वीकली कॉलम में, ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर उन ट्रोल्स के बारे में लिखा जिन्होंने ‘लक्ष्मी’ के बहिष्कार के लिए कैंपेन चलाया था. साथ ही ट्विंकल ने बताया कि कैसे कुछ ट्रोलर्स ने उनकी तस्वीरें एडिट की, जिसमें उनकी त्वचा को नीला कर दिया और उनके चेहरे पर एक बड़ी लाल बिंदी लगाई गई. इस तस्वीर को लक्ष्मी फिल्म के पोस्टर की तरह बनाने की कोशिश की गई थी.
ऐसे में ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा,
"जब मैं अपने कॉलम के लिए फोटो देख रही थी, तब ट्रोल ने मेरी मदद की. आज आप मेरे कॉलम में देखेंगे कि मैं यह क्यों कह रही हूं. एक ने इस तस्वीर को एक टिप्पणी के साथ टैग किया, 'थर्ड क्लास व्यक्ति, आप भगवान का मजाक बनाते हैं' मैं लगभग उत्तर देने के लिए ललचा गयी, 'भगवान साफ तौर से एक अच्छा मजाक पसंद करते हैं, वरना वह आपको नहीं बनाते.' वैसे, मुझे लगता है कि मैं नए स्किन टोन और बिंदी के साथ इस दिवाली पर ‘ब्लू-बॉम्ब शैल’ की तरह लग रही हूं ”
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी के निर्माताओं को फिल्म का नाम बदलना पड़ा था. क्योंकि कई संगठनों ने इसका विरोध किया था. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)