Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mahesh Babu का बॉलीवुड में काम करने से इनकार- 'अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता'

Mahesh Babu का बॉलीवुड में काम करने से इनकार- 'अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता'

महेश बाबू ने बताया कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कई ऑफर आए हैं, लेकिन उन्हें अभी इसकी जरूरत नहीं लगती.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
<div class="paragraphs"><p>महेश बाबू</p></div>
i

महेश बाबू

(फोटो: YouTube/Film Nagar Club)

advertisement

तेलुगु सिनेमा के बड़े सितारे, एक्टर-प्रोड्यूसर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने कहा है कि वो हिंदी फिल्म कर अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहते. अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म Major के ट्रेलर लॉन्च पर महेश बाबू ने कहा कि उन्हें खुशी है कि देशभर में तेलुगु फिल्मों के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ये तस्वीर अब धुंधली हो गई है कि भारतीय सिनेमा किस-किससे बनता है.

महेश बाबू ने बताया कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से कई ऑफर आए हैं, लेकिन उन्हें अभी इसकी जरूरत नहीं लगती.

"मैं अहंकारी लग सकता हूं, मुझे हिंदी में कई ऑफर मिले, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकते. मैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. तेलुगू सिनेमा में मुझे यहां जो स्टारडम और प्यार मिला है, मैंने कभी दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा था. मैंने हमेशा सोचा था कि मैं यहां फिल्में करूंगा और वो बड़ी फिल्में साबित होंगी, और मेरा विश्वास अब हकीकत में बदल रहा है."
महेश बाबू

'पुष्पा' और 'केजीएफ' जैसी फिल्मों के दक्षिण के साथ-साथ उत्तर भारत की हिंदी बेल्ट में भी हिट होने के बाद तेलुगु फिल्मों का देशभर में बोलबाला हो रहा है. हाल ही में रिलीज हुई 'केजीएफ' ने तो कमाई के कई रिकॉर्ड बना डाले हैं.

इसपर महेश बाबू ने कहा, "मैं हमेशा से तेलुगु फिल्में करना चाहता था और चाहता था कि देशभर में लोग इसे देखें. और अब ऐसा हो रहा है और मैं बहुत खुश हूं. मेरी हमेशा से ये राय थी कि मेरी ताकत तेलुगु फिल्में हैं. आज फिल्में इतनी बड़ी हो गई हैं कि लाइनें धुंधली हो गई हैं और ये भारतीय सिनेमा बन गया है."

महेश बाबू की Sarkaru Vaari Paata 12 मई को रिलीज को तैयार है. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कीर्ति सुरेश हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT