advertisement
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और उनके पति निखिल जैन की शादी कानूनी तौर पर वैध नहीं है. कोलकाता की एक कोर्ट ये आदेश जारी किया है. इससे पहले खुद नुसरत जहां ने अपनी शादी को भारत में अवैध बताया था.
बता दें कि बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी नेता नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. लेकिन इसके कुछ ही महीने बाद दोनों में विवाद हो गया. नुसरत जहां ने साफ किया कि उनकी इंटरफेथ शादी तुर्की के मैरिज रेगुलेशन के तहत हुई थी, इसीलिए भारत में इसकी कोई मान्यता नहीं है. यहां इसके लिए स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मान्यता लेनी होती है. नुसरत ने तलाक नहीं देने को लेकर ये तर्क दिया था.
इसके बाद निखिल जैन ने कहा था कि, उन्हें नहीं पता था कि नुसरत से शादी के बाद ये दिन देखने पड़ेंगे. शादी को लेकर उन्होंने कहा था कि वो एक पति-पत्नी की ही तरह जीवन जी रहे थे. बाकी लोग भी उन्हें इसी तरह जानते हैं. इस विवाद के बाद मामला कोर्ट में गया था, जिस पर कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है. जो नुसरत जहां के पक्ष में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)