Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईशा-आनंद की शादी से भी महंगी, आलीशान शादियों के बारे में जानिए 

ईशा-आनंद की शादी से भी महंगी, आलीशान शादियों के बारे में जानिए 

जानिए, दुनिया की सबसे खर्चीली मानी जाने वाली शादियों के बारे में...

तरुण अग्रवाल
सितारे
Updated:
शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे यादगार और महत्वपूर्ण पल होता है.
i
शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे यादगार और महत्वपूर्ण पल होता है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी आनंद पीरामल के साथ हो रही है. ईशा-आनंद की भव्य शादी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी अपनी बेटी की शादी में करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 105 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.

आजकल शादियों में पैसा खर्च करने के मामले में सिलेब्रिटी सबसे आगे हैं. आइए जानते हैं, दुनिया की कुछ वैसी सिलेब्रिटी जोड़ियों की वेडिंग सेरेमनी के बारे में, जिनकी शादी बेहद खर्चीली मानी जाती है.

रूस के मल्टी बिलेनियर के बेटे की शादी

रूस में कजाखस्तान के मल्टी बिलेनियर मिखाइल गुस्तेरीव के बेटे सईद गुस्तेरीव की शादी को दुनिया की सबसे महंगी माना जाता है. कहा जाता है कि ऑयल टाइकून ने अपने बेटे की शादी में करीब 6600 करोड़ रुपये खर्च किए थे. 26 मार्च, 2016 को रूस की राजधानी मास्को में सईद गुस्तेरीव की शादी खादिजा उजहाखोवा से हुई थी.

प्रिंस चार्ल्स-लेडी डायना की शाही शादी

जब शाही शादियों की बात होती है, तो प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी लेडी डायना की शादी की चर्चा जरूर होती है. साल 1981 में राजकुमारी लेडी डायना की चार्ल्स के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. तब राजकुमारी की उम्र 20 साल और चार्ल्स की उम्र 33 साल थी.

इनकी शादी का सीधा प्रसारण 74 देशों में हुआ था, जिसे करीब 7.5 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा था. 1981 में इस ब्रिटिश रॉयल वेडिंग सेरेमनी में उस दौर में 48 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वनीशा मित्तल और अमित भाटिया की शादी

(फोटो: फेसबुक)

स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीशा मित्तल और अमित भाटिया की शादी भी दुनिया की सबसे खर्चीली शादियों की लिस्ट में शुमार है. इनकी आलीशान शादी साल 2005 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस दौर में लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में 78 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इस शाही शादी में दस हजार से ज्यादा मेहमानों ने शिरकत की थी.

प्रिंस विलियन और केट मिडलटन

प्रिंस चार्ल्स और डायना के बेटे प्रिंस विलियम की शादी भी शाही अंदाज में हुई थी. 2011 में हुई ये शादी ब्रिटेन के लोगों के लिए किसी जश्न से कम नहीं थी. बताया जाता है कि तब राजकुमार प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी में 34 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे. सबसे ज्यादा खर्च शादी की सिक्योरिटी पर हुआ था, उसके बाद सजावट में भी काफी खर्च किया गया था.

शेख मोहम्मद और राजकुमारी सलमा

(फोटो: फेसबुक)

यूएई के वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन राशिद और राजकुमारी सलमा की शादी भी लोगों के लिए यादगार थी. इस समारोह में बीस हजार मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. 1981 में इनकी शादी में 45 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे. इसे शादी को फोर्ब्स ने भी बिलिनेयर वेडिंग में शामिल किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Dec 2018,09:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT