advertisement
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने The Wire को दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर को जोकर और चापलूस बताया. उन्होंने कहा कि अनुपम खेर को सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है. नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने 'अ वेडनसडे' और 'अय्यारी' समेत कई फिल्मों में काम किया है.
सरकार को समर्थन करने वाले एक्टर्स पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ये सितारे विरोध करने वालों से कम हैं. उन्होंने कहा,
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि जो इसका (CAA) विरोध कर रहे हैं, उन्हें तय कर लेना चाहिए कि वो क्या कहना चाहते हैं, और हमें हमारी जिम्मेदारियों के बारे में मत बताइए, हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.
इस इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने विवादित नागरिकता कानून से लेकर दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने तक पर अपने विचार रखे. नागरिकता साबित करने पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा,
नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘छात्रों को अहम न समझना. इसी से मुझे सबसे ज्यादा दुख हो रहा है. मुझे लगता है, जिन लोगों को नहीं मालूम कि छात्र होना क्या होता है, या ऐसे लोग जिनके पास कभी कोई बुद्धिजीवी नहीं थे, वो छात्रों और बुद्धिजीवियों को एक कीड़े के रूप में देखते हैं. ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्रधानमंत्री के पास छात्रों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है.’
जेएनयू में हुई हिंसा पर दीपिका पादुकोण के यूनिवर्सिटी जाने पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'आपको दीपिका जैसी लड़की की हिम्मत की दाद देनी चाहिए, जो इस समय टॉप 4 में हैं और फिर भी उन्होंने ऐसा कदम उठाया. अब देखते हैं कि वो इसे कैसे लेंगी. उन्होंने कुछ ऐड्स से हाथ धोना पड़ेगा, जरूर. क्या इससे उन्हें नुकसान होगा? क्या इससे उनकी पॉपुलैरिटी कम होगी? क्या ये उन्हें कम खूबसूरत बना देगा? ये आज या कल सामने आएगा. फिल्म इंडस्ट्री का एक ही भगवान है- पैसा. उनकी चुप्पी युवा पीढ़ी की मुखरता जितनी महत्वपूर्ण नहीं है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)