Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस सजल अली और कुबरा खान?

पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस सजल अली और कुबरा खान?

Actor Kubra Khan ने भी पूर्व सैन्य अधिकारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी.

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस सजल अली और कुबरा खान?</p></div>
i

पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस सजल अली और कुबरा खान?

(Photo: Twitter/Instagram:Altered by Quint)

advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) और कुबरा खान (Kubra Khan) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्हें देश की सेना द्वारा 'हनी ट्रैप' के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. बॉलीवुड फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के साथ काम करने वाली सजल अली ने कहा कि चरित्र हनन मानवता और गुनाह का सबसे बुरा रूप है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से भ्रष्ट और बदसूरत होता जा रहा है, चरित्र हनन मानवता और गुनाह का सबसे बुरा रूप है.

उनका यह बयान पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी, आदिल राजा द्वारा YouTube वीडियो में दावा किए जाने के बाद आया है कि देश की कुछ अभिनेत्रियों का इस्तेमाल सेना द्वारा राजनेताओं को फंसाने के लिए किया गया था. उन्होंने वीडियो में अभिनेताओं का नाम नहीं लिया था.

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे कि इसमें एक्ट्रेस सजल अली, माहिरा खान, कुबरा खान और महविश हयात का नाम हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"किसी से नहीं डरती"

कुबरा खान ने भी पूर्व सैन्य अधिकारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि मैं शुरू में चुप रही क्योंकि जाहिर है कि एक नकली वीडियो मेरे अस्तित्व पर हावी नहीं होने वाला है, लेकिन ENOUGH IS ENOUGH.

आपको लगता है कि कोई भी मुझ पर बैठे-बिठाए उंगली उठाए और मैं चुप बैठूंगी, तो ये आपकी सोच है. तो मिस्टर आदिल राजा इससे पहले कि आप लोगों पर आरोप लगाना शुरू करें, पहले कुछ सबूत दिखा दें.
कुबरा खान, पाकिस्तानी अभिनेत्री

उन्होंने आदिल राजा को तीन दिनों के अंदर सबूत पेश करने या सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. कुबरा खान ने कहा कि मैं सच पे हूं, मैं हक पे हूं और मैं किसी के बाप से नहीं डरती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT