advertisement
26 सेकेंड की एक क्लिपिंग से रातों-रात सोशल मीडिया की सनसनी बनीं प्रिया प्रकाश वारियर फिर एक बार मुश्किलों में घिर गई हैं. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. प्रिया के खिलाफ हैदराबाद के दो लोगों ने फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक सीन में आपत्ति जताते हुए 'इस्लाम की तौहीन' करने का आरोप लगाया है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि आंखें मटकाना और आंख मारना इस्लाम के खिलाफ है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मलयालम फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ में आपत्तिजनक दृश्य हैं. इस गाने के बोल को जिन दृश्यों के साथ फिल्माया गया, वह 'ईशनिंदा' जैसा है.
इसी वीडियो ने प्रिया को शोहरत दी -
अपने खिलाफ दर्ज हुए मामलों के खिलाफ प्रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ किसी भी तरह की आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया जाए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में सभी आपराधिक कार्रवारियों पर रोक लगा दी थी, और साथ ही अन्य सभी राज्यों को भी ऐसा न करने का निर्देश दिया था.
फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलु ने अपने एक बयान में कहा था कि, "इस गाने में इस्लाम और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ भी नहीं है. यह गाना उत्तरी केरल के मालाबार में शादी और दूसरे समारोहों में गाया जाने वाला बेहद आम गीत है. यह एक पुराना गाना है जिसे साल 1978 से ही मुस्लिम समुदाय समेत सभी समुदाय के लोग गाते हैं. यह तब आपत्तिजनक नहीं था, तो फिर अब कैसे हो गया?"
वीडियो देखें - BREAKING: प्रिया प्रकाश के नैन मटक्के के पीछे पाकिस्तान की साजिश! -
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)