Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019... तो प्रिया प्रकाश पहले ही कर चुकी होतीं इस फिल्म के साथ डेब्यू

... तो प्रिया प्रकाश पहले ही कर चुकी होतीं इस फिल्म के साथ डेब्यू

प्रिया प्रकाश को पहले फिल्म Chunkzz के लिए साइन किया गया था, लेकिन...

सुरेश मैथ्यू
सितारे
Updated:
डायरेक्टर उमर लुलु के साथ प्रिया प्रकाश और रोशन
i
डायरेक्टर उमर लुलु के साथ प्रिया प्रकाश और रोशन
(फोटो: Instagram)

advertisement

अगर सब कुछ ठीक-ठाक चला होता, तो इंटरनेट पर धूम मचाने वाली प्रिया प्रकाश पिछले साल ही मलयालम फिल्म से डेब्यू कर चुकी होतीं.

(GIF courtesy: GIPHY)  

मलयालम फिल्म 'ओरु अदार प्रेम' के डायरेक्टर उमर लुलु से द क्विंट ने खास बातचीत की है. उमर लुलु ने बताया, उन्होंने पिछले साल अपनी फिल्म 'Chunkzz' में प्रिया प्रकाश को एक छोटे रोल के लिए साइन किया था.

मैंने उसकी तस्वीरें देखी थी. उसे ऑडिशन के लिए भी बुलाया था. उसका ऑडिशन अच्छा था. हमनें उसे फाइनलाइज्ड भी कर लिया था. लेकिन फिर तारीखों की वजह से उसका रोल शूट नहीं हो पाया था. जिस दिन हमें शूट करना था, उसी दिन उसका एग्जाम भी था.
उमर लुलु, डायरेक्टर

कॉमेडी फिल्म ‘Chunkzz’ साल 2017 में रिलीज हुई थी, लोगों ने इसे काफी पसंद किया था.

देखिए Chunkzz फिल्म का ट्रेलर-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उमर ने फिल्म 'ओरु अदार लव' को एक प्रेम कहानी बताया, जिसकी कहानी 12th क्लास में पढ़ने वाले नौ छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है. उन्होंने बताया, फिल्म की करीब बीस फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है. वैलेंटाइन डे के दौरान फिल्म का कुछ माहौल बनाने के लिए इसका एक सॉन्ग रिलीज किया गया था.

अब खबर है कि प्रिया प्रकाश का वीडियो इतना वायरल होने के बाद फिल्म में उसकी भूमिका बढ़ाई जा सकती है. जबकि डायरेक्टर ने इन खबरों से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “हमने वीडियो वायरल होने से पहले ही फिल्म में रोशन और प्रिया की भूमिका बढ़ाने का फैसला कर लिया था. प्रिया फिल्म में एक हिरोइन की तरह दिखेगी. हमनें स्क्रिप्ट लॉक कर दी है. अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा."

हैदराबाद में मुस्लिम ग्रुप का फिल्म के एक गाने के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर पर डायरेक्टर उमर लुलु ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, फिल्म के गाने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्हें गाने पर लोगों से बहुत अच्छा सपोर्ट मिला है. इसलिए अब वो यूट्यूब और फिल्म से गाने को नहीं हटाएंगे.

फिल्म ‘ओरु अदार लव’ इस साल जून के महीने में रिलीज हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2018,06:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT