Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रिया प्रकाश के दीवानों,आंख मारने वाला पूरा गाना हिंदी में देख लो

प्रिया प्रकाश के दीवानों,आंख मारने वाला पूरा गाना हिंदी में देख लो

इंटरनेट पर ‘ओरू अडार लव’ गाने का हिंदी वीडियो वर्जन आ गया है

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
प्रिया प्रकाश ने पूरे देश को स्कूली रोमांस की यादों में डुबो दिया है
i
प्रिया प्रकाश ने पूरे देश को स्कूली रोमांस की यादों में डुबो दिया है
(Photo courtesy: Twitter)

advertisement

अपने कजरारे नैनों से रातों रात धूम मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर अब स्टार बन चुकी हैं. आखें, एक्सप्रेशन, म्यूजिक, लव केमिस्ट्री का कोई जवाब नहीं था, लेकिन दिक्कत थी तो लोग गाने की बस 26 सेकेंड की एक झलक ही देख पाए. कुछ लोगों को मलयालम गाने के बोल भी समझ नहीं आए.

लेकिन अब इंटरनेट पर ‘ओरू अडार लव' गाने का हिंदी वीडियो वर्जन आ गया है. इस गाने को रेडियो सिटी ने यूट्यूब पर अपलोड किया है.

देखिए यहां-

हिंदी में गाने के बोल हैं, 'प्यार से पलके झुकाके, ख्याब तु मेरे सजाके, उम्र तेरी खींचे मुझको, ख्याहिशें मेरी, चाहते मेरी.'

कौन है प्रिया प्रकाश

प्रिया प्रकाश 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. वायरल हो रहा वीडियो अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. गाने का पहला वीडियो 26 सेकेंड का था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. यह वीडियो फिल्म के गाने माणिक्य मलराया पूवी का हिस्सा है. इस गाने के सोशल मीडिया पर आते ही मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल रहूफ रातों रात स्टार बन गए.

ये भी पढ़ें- प्रिया के 26 सेकेंड ने स्कूल वाली मोहब्बत के कई साल जिंदा कर दिए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Feb 2018,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT