advertisement
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अब पैरेन्ट्स बन गए हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देर रात लिखा कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया है.
प्रियंका ने लिखा, "हमें यह कन्फर्म करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर सरोगेट के जरिए एक बेबी आया है. हम अपने परिवार पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं और सम्मानपूर्वक इस खास वक्त के दौरान प्राइवेसी चाहते हैं."
प्रियंका चोपड़ा के द्वारा इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और उनके दोस्तों के रिएक्शन्स आने लगे.
एक्टर कलपेन (Kal Penn) ने प्रियंका के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि, 'कलपेन अंकल बेबीसिट के लिए तैयार हैं.
पॉपुलर YouTuber, कॉमेडियन और एक्टर लिली सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि मैं उन्हें गले लगाने के लिए उतावली हूं.
लेखक और एक्टर सुहेल सेठ ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि यह अच्छा हुआ कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अब अपने बच्चे के आने का ऐलान कर दिया है. नहीं तो यह यूनियन बजट और राज्य चुनावों के मीडिया कवरेज को प्रभावित करता.
@corporatekity नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि मुझे हमेशा से पता था कि प्रियंका चोपड़ा को सरोगेसी के जरिए बेबी होगा, वो 9 महीने बिताने के लिए बहुत व्यस्त और सफल है.
लेखक श्रीधर पिल्लई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को उनके पहले बच्चे के लिए बधाई.
@NJLuvsPCJ नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अब पैरेंट्स बन चुके हैं. चोपड़ा और जोनस के बेबी का स्वागत है, ऐसे लाखों लोग हैं जो आपसे प्यार करते हैं और आपको प्रोटेक्ट करेंगे.
@priysangel नाम के ट्विटर यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आप सबसे अच्छी माँ बनने जा रही हैं.
@AdewuyiRoseline ट्विटर यूजर ने लिखा कि सरोगेसी के जरिए अब प्रियंका चोपड़ा को एक बच्चा हुआ है, सरोगेसी लीगल है और मुझे उम्मीद है कि कल्चर लोगों को ये करने से नहीं रोकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)