advertisement
'आशिकी' फेम एक्टर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया है और उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. राहुल कारगिल में 'एलएसी - लाइव द बैटल' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें स्ट्रोक आया.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कारगिल में मौसम की स्थिति के कारण रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. राहुल रॉय के भाई रोमर सेन ने कहा है कि वो हॉस्पिटल में हैं और अब ठीक हो रहे हैं.
राहुल ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म से राहुल को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी लेकिन फिर इंडस्ट्री में राहुल कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए.
बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में राहुल ने बताया था कि आशिकी के बाद राहुल के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी जब उन्होंने 47 फिल्में साइन की थीं जिनमें से 19 लोगों के पैसे वापस कर दिए थे. एक वक्त ऐसा था जब उनकी 23 फिल्में फ्लोर पर थीं और दिन में 3 फिल्मों की शूटिंग करके, वो रात में अन्य फिल्मों के लिए काम किया करते थे. ये सिलसिला करीब छह साल चला लेकिन कोई भी फिल्म राहुल के स्टारडम को कायम नहीं रख पाई.
राहुल ने छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस से इंडस्ट्री में वापसी की और 2006 में बिग बॉस सीजन 1 के विजेता बने. अभी भी राहुल छोटे बजट की फिल्मों में नजर आते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)