advertisement
पॉर्नोग्राफी मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे है. अब एक नए खुलासे में राज कुंद्रा के पॉर्न इंडस्ट्री के जरिये अरबों की कमाई के प्लान का पता चला है. पुलिस को मिले एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में अगले तीन साल के ग्रॉस रेवेन्यू और उससे होने वाले फायदे का ब्योरा सामने आया है, जिसमें कुंद्रा ने 2023-24 तक डेढ़ अरब रुपये का प्रॉफिट आकलन किया था.
2021-22
ग्रॉस रेवेन्यू: 36.50 करोड़ रुपये
प्रॉफिट: 4,76,85,000 करोड़ रुपये
2022-23
ग्रॉस रेवेन्यू: 73 करोड़ रुपये
प्रॉफिट: 4,76,85,000 करोड़ रुपये
2023-24
ग्रॉस रेवेन्यू: 1.46 अरब रुपये
प्रॉफिट: 30,42,01,400 करोड़ रुपये
इसके अलावा फरवरी में पॉर्नोग्राफी मामले की जांच शुरू होने के बाद से कुंद्रा ने अपने बिजनेस का प्लान-बी तैयार कर रखा था. इस प्लान के तहत कुंद्रा बॉलीफेम ऐप के जरिये न्यूड या सेमी न्यूड मॉडल्स की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने की फिराक में थे. इससे उनकी आमदनी चौगनी होने का विश्वास था.
पुलिस को मिली इस पीपीटी में एक स्लाइड और है, जिसमें बॉलीफेम मीडिया लिमिटेड कंपनी का एस्टिमेटेड रेवेन्यू लिखा हुआ है. लेकिन ये आंकड़े रुपये में नहीं, बल्कि पाउंड में हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुंद्रा की कंपनी पॉर्नोग्राफिक कंटेंट बनाकर विदेशी कंपनियों को बेचती थी और उनसे फायदा कमाती थी. अब इस मामले में ED भी नए सिरे से जांच में जुटने की संभावना हैं.
राज कुंद्रा की कंपनी लंदन में रजिस्टर्ड थी, लेकिन उससे मिले फायदे को भारत में किस रूट से डायवर्ट किया जाता था, इसकी ED द्वारा जांच हो सकती है. कुंद्रा के ज्यादातर लेन-देन विदेशी फर्मों के साथ थे और इसलिए ED कुंद्रा के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आरोप लगा सकता है.
SEBI ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज पर प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
एक मॉडल के बयान पर मालवणी पुलिस ने कुंद्रा की कंपनी हॉटशॉट्स के तीन से चार निर्माताओं के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें अभिनेत्री गहना वशिष्ट का नाम भी शामिल है. हालांकि, इस मामले के मूल सूत्रधार माने जानेवाले राज कुंद्रा का इस एफआईआर में कोई जिक्र नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कई ऐसे कलाकार है जिनसे जबरन एडल्ट फिल्मों में काम करवाया जाता था. किसी को बिग बजट फिल्म का झांसा दिया गया, तो किसी को पैसे का लालच और कईंयों से तो अग्रीमेंट पर साइन करवा कर लीगल नोटिस की धमकी दी गई. लेकिन इन सभी आरोपों में राज कुंद्रा प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने के सबूत सामने नहीं आए हैं.
इस बीच, राज कुंद्रा के वकील ने इसी को आधार बनाते हुए 27 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई, जिसपर कोर्ट ने 29 जुलाई तक सुनवाई को स्थगित कर दिया है और कुंद्रा को अंतरिम राहत नहीं मिली.
अब कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं. कुंद्रा को मुंबई पुलिस द्वारा प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्य), 292 और 293 (अश्लील और कामुक विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के अलावा 67 और 67 A आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)