Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मनमधुदु-2’ में रकुलप्रीत और झांसी के किसिंग सीन पर विवाद

‘मनमधुदु-2’ में रकुलप्रीत और झांसी के किसिंग सीन पर विवाद

किसिंग सीन की तुलना लोगों ने कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी तक से कर दी 

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
CBFC  ने ब्लर किया ये किसिंग सीन
i
CBFC  ने ब्लर किया ये किसिंग सीन
(फोटो: TWITTER)

advertisement

नागार्जुन और रकुलप्रीत सिंह की नई तेलुगू फिल्म 'मनमधुदु-2' को आंध्र में अच्छी ओपनिंग मिली है. ये फिल्म एक मिडिल एज्ड शख्स (नागार्जुन) की जिंदगी पर बनी है जो शादी नहीं करना चाहता लेकिन उसके घरवाले उसपर दबाव बना रहे हैं. अपने घरवालों से थोड़ा पीछा छुड़ाने के लिए वो एक लड़की(रकुलप्रीत) को इस बात के लिए राजी कर लेता है कि वो उसकी गर्लफ्रेंड बनने का नाटक करे.

वैसे इस फिल्म का एक सीन है जो विवादों से घिर गया है. इस सीन में रकुलप्रीत और झांसी(नागार्जुन की बहन का रोल करने वाली एक्टर) के बीच किसिंग सीन.

हालांकि सीबीएफसी ने इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया है. लेकिन इस किसिंग सीन को ब्लर कर दिया है. यहां देखिए कट और म्यूट किए गए सीन की लिस्ट

हालांकि दर्शकों का एक धड़ा इस फिल्म से जुड़े लोगों को ट्रोल कर रहा है. ट्रोल होने वालों में से एक इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रविंद्रन की पत्नी गायिका चिनमयी श्रिपदा हैं. चिनमयी उन लोगों में से हैं जो #MeToo मूवमेंट में सबसे मुखर लोगों में से थी. फिल्म देखने वाले लोगों ने ये भी कहा है कि फिल्म में रकुलप्रीत ने बिना मंजूरी के किस किया है, तो क्या इससे चिनमयी को कोई आपत्ति नहीं है. क्या ये चिनमयी का दोहरा रवैया नहीं है?

कुछ लोगों ने तो रकुलप्रीत के किस की तुलना 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' से कर दी और कहा कि ये टॉक्सिक फेमिनिटी है.

लेकिन कुछ लोग मनमधुदु-2 का बचाव करते हुए भी ट्वीट कर रहे हैं.

फिल्म के डायरेक्टर राहुल रविंद्रन ने भी ट्वीट किया और दर्शकों का धन्यवाद किया. राहुल ने लिखा,'' आप हमें प्यार कर रहे हैं जो मुझे थिएटर में नजर आ रहा है. सब हंस रहे है तालियां बजा रहे हैं. आप हमें पसंद नहीं भी कर सकते हैं जैसा मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं’’

मीडिया और तेलुगू इंडस्ट्री के लोग रकुलप्रीत की तारीफ कर रहे हैं. रकुल ने नागर्जुन की पत्नी अमाला अक्किनेनी का धन्यवाद किया.

फिलहाल, तो ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म से ज्यादा रकुलप्रीत और झांसी का किसिंग सीन याद रखा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT