Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे पर रानी मुखर्जी का लेटर: खुद को साबित करना आसान न था

बर्थडे पर रानी मुखर्जी का लेटर: खुद को साबित करना आसान न था

अपने जन्मदिन पर रानी मुखर्जी ने एक बेहद इमोशनल लेटर लिखा है

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माताओं को कहा शुक्रिया
i
रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माताओं को कहा शुक्रिया
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने 40वें जन्मदिन पर हिंदी फिल्म जगत में अपने सफर को याद किया है. रानी ने कहा कि उनके लिए हर दिन खुद को साबित कोई करना आसान काम नहीं था.

अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘हिचकी' की एक्ट्रेस ने एक लेटर लिखा है. पिछले 22 सालों में जिन फिल्म निर्माताओं के साथ उन्होंने काम किया, उन्हें समाज के नियमों को चुनौती देने वाली अपनी भूमिका देने के लिए धन्यवाद दिया है.

ये रहा रानी का लेटर

रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माताओं को धन्यवाद कहा है.

40 साल की होने पर मैं बहुत खुशी का महसूस कर रही हूं. बॉलीवुड में 22 साल काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. लोगों से बहुत सारा प्यार और सराहना मिली है. इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं. हम कलाकारों को बहुत कम ही ऐसी फिल्में मिलती हैं, जो वास्तव में सामाजिक बदलाव, व्यवहार और सोच में बदलाव का कारण बन सकती है. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी फिल्में कई बार मिली. मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं सभी फिल्म निर्माताओं का धन्यवाद करती हूं. आपकी फिल्मों से मेरी पहचान बन गयी है.
रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस
मुझे बहुत देर से एहसास हुआ कि मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस बनने के लिए पैदा हुई हूं. मैं एंटरटेन करने के लिए पैदा हुई हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. एक महिला के रूप में, मुझे स्वीकार करना होगा कि मेरी जिंदगी का सफर कोई आसान नहीं रहा है. मुझे अपने आप को हर दिन साबित करना पड़ता था. 
रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस
बतौर एक्ट्रेस महिलाओं का करियर बहुत छोटा होता है. खास तौर से शादीशुदा महिला के लिए और भी मुश्किल होता है. एक शादीशुदा एक्ट्रेस जो मां है, उसके सपने, उम्मीदें और लक्ष्य भेदभाव का शिकार हो जाती हैं. मैंने मां बनने के बाद भी अपना एक्टिंग करियर जारी रखा. भेदभाव और गलत सोच को तोड़ने की कोशिश की. मैं वादा करती हूं कि आगे भी मैं काम करना जारी रखूंगी.
रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस

बता दें, रानी मुखर्जी की अगली फिल्म ‘हिचकी’ यशराज बैनर तले इसी साल 23 मार्च रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- रानी की फिल्मों के वो गाने जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT