advertisement
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म '83' की कास्टिंग लगभग फाइनल हो चुकी है. क्रिकेटर कपिल देव की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म की पूरी कास्ट हाल ही में रणवीर सिंह ने रिवील की.
फिल्म की शूटिंग अभी धर्मशाला में चल रही है. रणवीर सिंह ने पहाड़ों में मस्ती करते सितारों की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के साल 1983 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने की है.
फिल्म के लिए खुद कपिल देव ने रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं.
बाकी स्टारकास्ट की बात करें तो एमी विर्क बलविंदर सिहं का रोल निभाएंगे, जिन्होंने 83 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज को क्लीन बोल्ड किया था. क्रिकेटर संदीप पाटिल का रोल उनके बेटे चिराग पाटिल ही निभाएंगे.
सुनील गावस्कर का रोल ताहिर भसीन और यशपाल शर्मा का रोल जतिन सरना निभाएंगे. वहीं फिल्म में पीआर मान सिंह की भूमिका पंकज त्रिपाठी निभाएंगे. सिंह 1983 वर्ल्ड कप टीम के मैनेजर थे.
बता दें कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)